मेदिनीनगर: पलामू पुलिस ने मनातू के दवा व्यवसायी के अपहरण में शामिल गिरोह का उदभेदन किया है. इस गिरोह में शामिल दो सदस्य चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं, जबकि तीसरा बिहार के गया जिला के कोठी गांव का रहनेवाला है.
पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने बताया कि तीनों अपराधियों ने मिल कर 31 जनवरी को मनातू थाना क्षेत्र के चांपी गांव से दवा व्यवसायी रंजीत यादव का अपहरण किया था. उसे दो फरवरी को मुक्त किया गया था. इस दौरान अपराधियों ने व्यवसायी का लैपटॉप व मोटरसाइकिल अपने पास रख लिया था. यह तय हुआ था कि मुक्त होने के कुछ ही दिन के बाद व्यवसायी द्वारा अपराधियों को पैसा दिया जायेगा.
अपराधियों ने फिरौती के रूप में 10 लाख रुपये की मांग की थी. इसकी सूचना पुलिस को जब मिली, तो रणनीति तैयार की गयी. गुरुवार को अपराधी बुद्धदेव गंझू उर्फ बड़ेलाल मनातू इलाके में पैसे के लिए आया था. इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद उसके पास से व्यवसायी का मोबाइल फोन, लैपटॉप व मोटरसाइकिल मिला. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो देसी बंदूक भी बरामद की. इस अभियान में मनातू थाना प्रभारी विनोद पासवान ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. इसके अलावा दो अपराधी विपिन गंझू व कमलेश गंझू फरार हैं. एसपी श्री रमेश ने बताया कि विपिन और बुद्धदेव कुंदा थाना क्षेत्र का रहने वाला है,जबकि कमलेश बिहार के गया का रहनेवाला है.