20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएनआइ में भी अब होंगी महिला पादरी : बिशप बास्के

चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस में भी अब महिला पादरी होंगी. देश भर में सीएनआइ के 27 डायसिस हैं, जिनमें कई में महिला पादरी हैं, पर छोटानागपुर डायसिस में ऐसा नहीं था. साथ ही अब डोरंडा-कडरू पेरिश से अलग होकर कडरू एक नया पेरिश बनेगा. यह निर्णय बिशप वेस्टकॉट ब्वायज स्कूल नामकुम में […]

चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस में भी अब महिला पादरी होंगी. देश भर में सीएनआइ के 27 डायसिस हैं, जिनमें कई में महिला पादरी हैं, पर छोटानागपुर डायसिस में ऐसा नहीं था. साथ ही अब डोरंडा-कडरू पेरिश से अलग होकर कडरू एक नया पेरिश बनेगा. यह निर्णय बिशप वेस्टकॉट ब्वायज स्कूल नामकुम में 10 से 12 अक्तूबर तक आयोजित 24वें डायसिसन काउंसिल में लिया गया. बिशप बीबी बास्के ने इन निर्णयों की पुष्टि की है.
रांची: डासिसन काउंसिल में बिशप बीबी बास्के ने कहा कि छोटानागपुर डायसिस प्रगति के पथ पर लगातार अग्रसर है. सीएनआइ सिनोड की वीमेंन एंड चिल्ड्रेन कंसर्न की को-ऑर्डिनेटर रेव्ह मीना भाटी ने कहा कि सीएनआइ की कलीसिया महिलाओं के पादरी पद पर अभिषेक व पुरोहितीय सेवकाई के पक्ष में है. वह स्वयं भी एक अभिषिक्त महिला पुरोहित हैं, जिसे बपतिस्मा संस्कार, अंतिम क्रिया, विवाह, प्रभुभोज व अन्य अनुष्ठान संपन्न कराने का अधिकार है. डायसिसन काउंसिल में सीएनआइ के डिप्टी मोडरेटर पीसी सिंह,अमेरिका से आये रेव्ह यीशुपदम दुराईकन्नू, रेव्ह निर्मल समद, मसीही सेवा महिला संगति की सभानेत्री नूतन बास्के सहित पांच सौ से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए.
प्रतिवेदन प्रस्तुत किये गये: बुधवार को विभिन्न समितियों व बोर्ड के प्रतिवेदन प्रस्तुत किये गये. इनमें संपत्ति समिति, संडे स्कूल, डायसिस ऑफ छोटानागपुर यूथ मूवमेंट, शिक्षा समिति, बिशप हब्बक थियोलॉजिकल कॉलेज, डायसिसन बोर्ड ऑफ सोशल सर्विस, डायसिसन कमेटी फॉर मिनिस्ट्री टू चिल्ड्रेन, मिनिस्टीरियल एंड पर्सनेल कमेटी, बोर्ड ऑफ लिट्रेचर एंड मास कम्यूनिकेशन, छोटानागपुर दूत पत्रिका, क्रिश्चियन लाइफ मिशन एंड इवांजेलिज्म कमेटी, बोर्ड ऑफ हेल्थ सर्विस, थियोलॉजिकल एंड लिटर्जिकल कमेटी, रिलीजियर एजुकेशन कमेटी, स्टीवर्डशिप कमेटी, ड्राफ्टिंग कमेटी, नॉमिनेशन कमेटी के साथ चाईबासा, हजारीबाग, इटकी- लोहरदगा, राउरकेला, कमडारा, मुरहू धर्मजिलों के प्रतिवेदन प्रस्तुत किये गये.
रेव्ह मार्सेलन गुड़िया डायसिस के नये उपाध्यक्ष : काउंसिल में नये पदाधिकारियों का चयन हुआ़ रेव्ह मार्सेलन गुड़िया को डायसिस का नया उपाध्यक्ष चुना गया है़ कार्यकारिणी में रेव्ह जेएम टोपनो, जेम्स कुजूर, पूरन प्रसाद टोपनो, ओबेद तिर्की, जयंत अग्रवाल, सैहुन बारला, गैब्रिएल सुरीन, सरिता बारला, एलिस सुरीन, अलेंथी डाहंगा व सुमित हेमरोम शामिल है़ं रेव्ह अरुण बरवा ने बताया कि सचिव व कोषाध्यक्ष का चयन बाद में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें