13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व कार्यालयों में मिशन मोड में चले स्वच्छता अभियान

रांची : भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक राजीव रंजन ने राजस्व कार्यालयों में मिशन मोड में स्वच्छता अभियान चलाने को को कहा है. इस संबंध में उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ ही अपर समाहर्ता, भू-अर्जन पदाधिकारी व बंदोबस्त पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने […]

रांची : भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक राजीव रंजन ने राजस्व कार्यालयों में मिशन मोड में स्वच्छता अभियान चलाने को को कहा है. इस संबंध में उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ ही अपर समाहर्ता, भू-अर्जन पदाधिकारी व बंदोबस्त पदाधिकारियों को पत्र लिखा है.
पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 15 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसके मद्देनजर सारे राजस्व कार्यालय में यह मिशन मोड में चलाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने लिखा है कि सभी कार्यालय में कार्यक्रम को औपचारिक तरीके से संचालित किये जाने की आवश्यकता है.
इसके लिए पूर्व निर्धारित शिड्यूल के हिसाब से इसे आयोजित किया जायेगा. इस संबंध मे पंचायती राज के प्रधान सचिव को भी पत्र लिखा गया है. उन्हें भी स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित करने के संबंध में पूरी जानकारी दी गयी है. उन्हें इससे भी अवगत कराया गया है कि राजस्व की सेवाएं अॉनलाइन हैं. इन सेवाअों का व्यापक महत्व है. कार्यक्रम की सफलता के लिए जरूरी है कि इन सेवाअों की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. इसमें पंचायती राज संस्थाअों की भूमिका महत्वपूर्ण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें