कई प्रश्नों के उत्तर भी गलत थे. कुल 300 अंक के 100 प्रश्न पूछे गये थे. इसमें दर्जन भर प्रश्नों में गलत शब्द का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया गया है. उदाहरण के ताैर पर प्रश्न संख्या-तीन में दिये गये जेठन शब्द को अभ्यर्थियों ने गलत बताया है. उनके अनुसार जेकर शब्द होना चाहिए. प्रश्न संख्या-छह में माधपुराल के माघपुराल होना चाहिए. प्रश्न संख्या-नाै में दूसर शब्द की जगह पर जनम होना चाहिए. प्रश्न संख्या-59 में कोई शब्द रेखांकित नहीं किया गया था. प्रश्न संख्या-67 व 68 में अंगरेजी शब्द का प्रयोग कर जवाब देने को कहा गया है. प्रश्न संख्या 76 में गेठियाएं के बदले गेठियायक होता तो सही अर्थ निकलता. प्रश्न संख्या 64 में जो प्रश्न दिये गये है, उसके अनुसार चारों विकल्प में कोई भी सही उत्तर नहीं था.
Advertisement
नागपुरी भाषा के पत्र में कई गलत प्रश्न पूछे गये
रांची:झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 25 सितंबर को आयोजित पुलिस बहाली मुख्य परीक्षा में नागपुरी भाषा के पत्र में कई गलत प्रश्न पूछे गये है. इतना ही नहीं कई जगहों पर गलत शब्द का उपयोग भी किया गया है. इस कारण अभ्यर्थी सही विकल्प चुनने में गलती कर बैठे है. अभ्यर्थियों ने गलत प्रश्न पूछे […]
रांची:झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 25 सितंबर को आयोजित पुलिस बहाली मुख्य परीक्षा में नागपुरी भाषा के पत्र में कई गलत प्रश्न पूछे गये है. इतना ही नहीं कई जगहों पर गलत शब्द का उपयोग भी किया गया है. इस कारण अभ्यर्थी सही विकल्प चुनने में गलती कर बैठे है. अभ्यर्थियों ने गलत प्रश्न पूछे जाने पर आपत्ति की है. हरि किस्टो, मनोज, रोहित सहित अन्य अभ्यर्थियों ने आयोग के पास लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि दर्जन भर से अधिक प्रश्न गलत दिये गये थे.
किसी भी प्रकार की त्रुटि केे लिए अभ्यर्थियों से अॉनलाइन आपत्ति मांगी जाती है. इस परीक्षा में भी आपत्ति मांगी गयी थी. आपत्ति आने के बाद उसे एक्सपर्ट कमेटी के बाद भेजा जाता है. कमेटी सभी शिकायतों, आपत्तियों पर विचार कर एक्सपर्ट सलाह देती है. उस सलाह के आलोक में आयोग निर्णय लेता है. आयोग अपने स्तर से कोई निर्णय नहीं लेता है.
डॉ एसएन सिंह, संयुक्त सचिव झारखंड कर्मचारी चयन आयोग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement