10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप अध्यक्ष के खिलाफ उपाध्यक्ष ने मोरचा खोला

धनबाद. जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराई के खिलाफ उपाध्यक्ष हसीना खातून ने मोरचा खोल दिया है. गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अध्यक्ष को अगर इस्तीफा देना है तो दे दें. सिर्फ अखबारों में बयान न दें. अध्यक्ष के नहीं रहने पर उपाध्यक्ष को काम देखना चाहिए न कि उनकी पत्नी अनिता […]

धनबाद. जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराई के खिलाफ उपाध्यक्ष हसीना खातून ने मोरचा खोल दिया है. गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अध्यक्ष को अगर इस्तीफा देना है तो दे दें. सिर्फ अखबारों में बयान न दें. अध्यक्ष के नहीं रहने पर उपाध्यक्ष को काम देखना चाहिए न कि उनकी पत्नी अनिता गोराई को. अनिता किस हैसियत से अधिकारियों के साथ बैठक करती हैं?
हसीना ने कहा : अगर बोर्ड को कोई अधिकार नहीं मिला है तो उसके लिए और भी कई उपाय हैं. धरना-प्रदर्शन से लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखनी चाहिए न कि इस्तीफा देने की बात कहनी चाहिए. अध्यक्ष इलाज के लिए पिछली बार चेन्नई गये तो सूचना नहीं दी. इस बार कोप भवन गये तो भी किसी को जानकारी नहीं दी. अगर अध्यक्ष मनचाहे को जिला अभियंता रखना चाहते हैं तो बोर्ड की बैठक बुलाकर पारित करवा लें.
जिप सदस्य दुर्गा दास ने कहा कि अध्यक्ष इस्तीफा देने की धमकी नहीं दें, बल्कि इस्तीफा दे ही दें.
पूजा बाद बंगला में शिफ्ट होंगी उपाध्यक्ष : उपाध्यक्ष हसीना खातून पूर्व जिला अभियंता भगवान सिंह वाले बंगला में पूजा बाद शिफ्ट करेंगी.
बंगला की रंगाई-पोताई से लेकर सारा काम पूरा हो गया है. गुरुवार को उपाध्यक्ष एवं उनके परिवार के सदस्यों ने बंगला का काम देखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें