Advertisement
इकोकार्डियोग्राफी से मिलता है हार्ट ब्लाॅकेज का संकेत : डॉ सतीश
रांची : इकोकार्डियोग्राफी से हृदय की स्थिति के बारे में काफी हद तक पता चल जाता है. हार्ट की बनावट, मसल्स व बीमारी का भी पता किया जा सकता है. यहां तक हृदय की धमनियों में ब्लॉकेज का संकेत भी मिल जाता है. उक्त बातें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश कुमार परासर ने कही. वे […]
रांची : इकोकार्डियोग्राफी से हृदय की स्थिति के बारे में काफी हद तक पता चल जाता है. हार्ट की बनावट, मसल्स व बीमारी का भी पता किया जा सकता है. यहां तक हृदय की धमनियों में ब्लॉकेज का संकेत भी मिल जाता है. उक्त बातें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश कुमार परासर ने कही.
वे रविवार को कैपिटोल हिल में आयोजित इंडियन एसोसिएशन आॅफ क्लिनिकल कार्डियोलॉजिस्ट्स (आइएसीसी) के वार्षिक सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इकोकार्डियोग्राफी से संकेत मिलने के बाद एंजियोग्राफी कर धमनियों के सही ब्लॉकेज का पता कर लिया जाता है. अगर जीवनशैली को सही किया जाये, तो हृदय की बीमारी को कम किया जा सकता है.
कार्यक्रम में डॉ वीके जगनानी, डॉ पीके गुप्ता, डॉ एके सिंह, डॉ जयशंकर, डॉ अल्का ग्वालरे सहित कई चिकित्सक मौजूद थे.सफल रहा आयोजन : आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ वीके जगनानी ने बताया कि आयोजन पूरी तरफ सफल रहा. सम्मेलन में हृदय रोग से संबंधित बीमारी की नयी जानकारी का आदान प्रदान हुआ. इसका लाभ राज्य के चिकित्सकों को मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement