23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वधर्म सम्मेलन हो राज्य में : राज्यपाल

रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने राज्य में सर्वधर्म सम्मेलन कराने की इच्छा व्यक्त की है, ताकि आपसी भाईचारे की भावना और प्रगाढ़ हो सके. राज्यपाल ने यह इच्छा शुक्रवार को राजभवन में उनसे मिलने गये ईसाई समाज के प्रतिनिधियों से व्यक्त की. राज्यपाल ने कहा कि इससे पूर्व वे मुसलिम व सिख समुदाय के लोगों […]

रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने राज्य में सर्वधर्म सम्मेलन कराने की इच्छा व्यक्त की है, ताकि आपसी भाईचारे की भावना और प्रगाढ़ हो सके. राज्यपाल ने यह इच्छा शुक्रवार को राजभवन में उनसे मिलने गये ईसाई समाज के प्रतिनिधियों से व्यक्त की.
राज्यपाल ने कहा कि इससे पूर्व वे मुसलिम व सिख समुदाय के लोगों से भी मिल चुकी हैं. अपनी इच्छा के साथ-साथ उनकी मौलिक समस्याओं से अवगत हुई हैं. राज्यपाल ईसाई समुदाय से शिक्षा एवं स्वास्थ्य की दिशा में किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि और समर्पित व नि:स्वार्थ भाव से समाजसेवा के लिए वे आगे आयें. उन्होंने कहा कि विगत दिनों आशा किरण संस्था गयी थी, वहां वृद्धों की सेवा कार्य को देख कर प्रभावित हुई हैं. इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अल्पसंख्यक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है. शिक्षकों की नियुक्ति में कतिपय तकनीकी कारणों से असुविधा हो रही है. मेंटास नर्सिंग स्कूल में सीट बढ़ाने पर भी पहल करने का आग्रह किया गया.
सीएनआइ चर्च के प्रतिनिधि ने कहा कि संत बरनवास अस्पताल में ट्रांसफारमर की समस्या है. कैथोलिक चर्च के प्रतिनिधि बिशप विनय कंडुलना की ओर से सुझाव आया कि खूंटी क्षेत्र में मानव तस्करी की समस्या है. इस दिशा में गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिशनरियों द्वारा सेवा कार्य किया जा रहा है.
इसमें सरकार के सहयोग की भी आवश्यकता है. प्रतिनिधिमंडल में बिशप बीबी बास्के, बिशप विनय कंडुलना, बिशप तेलोस्फोर बिलुंग, बिशप पॉल एक्का, बिशप सेवास्तिन तिर्की, बिशप डी लकड़ा, मोडरेटर जे डांग, अरुण बरूवा, राजकुमार नागवंशी, पास्टर सी मुरमू,पास्टर जॉन टोप्पो, पास्टर शांति प्रकाश कच्छप, डॉ अमित सिंह मुंडा, चौहंस मिंज आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें