लेकिन केंद्रीय नेताओं और हमारे (विधायक) द्वारा पूरे झारखंड का दौरा कर जनसंपर्क के कारण विरोधियों का मंसूबा कामयाब नहीं हो रहा है. विधायक ने खुद को झारखंड से बाहर का होने की बात का उल्लेख करते हुए पत्र में लिखा है कि भ्रमण के दौरान मुझे क्षति पहुंचाने व जानलेवा हमला कराने की योजना बनाने की सूचना मिल रही है. धनबाद के कोयला खादानों पर अधिपत्य का विरोध करने के कारण राष्ट्रीय स्तर के माफियाओं द्वारा राज्य में और राज्य के बाहर हमला करवाया गया है. विधायक ने अपने परिवार की पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने उन्हें जो सुरक्षा उपलब्ध करायी है, वह पर्याप्त नहीं है. इसलिए सीआरपीएफ की सुरक्षा के साथ जेड प्लस स्तर की सुरक्षा दी जाये.
Advertisement
झरिया विधायक संजीव सिंह को चाहिए जेड प्लस सुरक्षा
रांची:झरिया से भाजपा के विधायक संजीव सिंह ने गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर अपनी सुरक्षा को जेड प्लस श्रेणी करने की मांग की है. उन्होंने सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की भी मांग की है. गृह मंत्रालय ने विधायक के पत्र को झारखंड सरकार को भेजा है. पत्र में संजीव सिंह ने […]
रांची:झरिया से भाजपा के विधायक संजीव सिंह ने गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर अपनी सुरक्षा को जेड प्लस श्रेणी करने की मांग की है. उन्होंने सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की भी मांग की है. गृह मंत्रालय ने विधायक के पत्र को झारखंड सरकार को भेजा है. पत्र में संजीव सिंह ने कहा है कि झारखंड में भाजपा सरकार के गठन के बाद विरोधियों का हौसला पस्त हो गया है. विपक्षी दलों द्वारा स्थानीयता के मुद्दे को हवा दी जा रही है. इससे समाज में तनाव फैल रहा है.
एक रंग के सात वाहनों के काफिले में चलते हैं संजीव सिंह : विधायक संजीव सिंह अपनी सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहते हैं. वह एक मात्र विधायक हैं, जो हमेशा सात वाहनों के काफिले में चलते हैं. सभी वाहनों का रंग उजला है, उसमें काला शीशा लगा है और सभी का नंबर एक ही है. वह किस वाहन में मौजूद होते हैं, इस बात की जानकारी किसी को नहीं होती है. इन वाहनों में से एक वाहन बुलेट प्रूफ भी है.
वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है
विधायक संजीव सिंह को सरकार के स्तर से अभी वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करायी गयी है. इसके तहत उन्हें अंगरक्षक के अलावा हाउस गार्ड और स्कॉट पार्टी उपलब्ध कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement