सैकड़ों हड़तालीकर्मी मेकन, श्यामली कॉलोनी स्थित परियोजना मुख्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये. दिन भर धरना-प्रदर्शन होते रहा. परियोजनाकर्मियों ने सरकार व परियोजना प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ नारेबाजी की. दो सूत्री मांगों को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार परियोजनाकर्मी नियत समय पर कार्यालय आये, लेकिन उन्होंने कामकाज नहीं किया.
कर्मियों द्वारा कार्य नहीं करने के कारण लंबित मामलों का निष्पादन नहीं हो सका. धरनास्थल पर वक्ताअों ने कहा कि बिहार की तर्ज पर छठे वेतनमान के आधार पर परियोजनाकर्मियों को वेतन भुगतान करने आैर फरवरी में हुए समझाैते को लागू करने की मांग कर रहे थे. 20 मार्च तक समझाैता पर कार्रवाई करने की बात कही गयी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. परियोजना कर्मचारी संघ के प्रवक्ता अभिनव ने बताया कि जब तक मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. शाम तक परियोजना की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं आया था.