Advertisement
आटा, तेल, चीनी महंगे, दाल की कीमतें हुईं कुछ कम
राजेश कुमार रांची : आटा, सरसों तेल व चीनी समेत अन्य खाद्य सामग्री एक बार फिर महंगी हो गयी है. खुदरा बाजार में दो हफ्ते पहले आटा 23 रुपये प्रति किलो बिक रहा था. मौजूदा समय में इसकी कीमत 24 रुपये प्रति किलो हो गयी है. हालांकि इस परेशानी के बीच राहत की बात यह […]
राजेश कुमार
रांची : आटा, सरसों तेल व चीनी समेत अन्य खाद्य सामग्री एक बार फिर महंगी हो गयी है. खुदरा बाजार में दो हफ्ते पहले आटा 23 रुपये प्रति किलो बिक रहा था. मौजूदा समय में इसकी कीमत 24 रुपये प्रति किलो हो गयी है. हालांकि इस परेशानी के बीच राहत की बात यह है कि अरहर दाल समेत कई अन्य दालें सस्ती हुई हैं.
खुदरा बाजार में अरहर दाल 130 रुपये प्रति किलो से घट कर 120 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है. वहीं मूंग दाल 95 रुपये से घट कर 80 रुपये व उड़द दाल 142 रुपये से घट कर 136 रुपये प्रति किलो बिक रही है. वहीं काबुली चना में 10 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है. यह 110 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
सरसों तेल व पाम ऑयल में तेजी : सरसों तेल और पाम ऑयल की कीमत में तेजी आ गयी है. ब्रांडेड सरसों तेल की कीमत में दो से छह रुपये प्रति लीटर की बढ़ाेतरी हुई है. वहीं पाम ऑयल 67 रुपये प्रति लीटर से बढ़ कर 73 रुपये प्रति किलो हो गया है. आलू की कीमत घटी है. हालांकि, खुदरा बाजार में अब भी यह 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इस कारण आम लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है़
इन दिनों आटा, सरसों तेल, चीनी समेत कई खाद्य सामग्री की कीमतों में तेजी आ गयी है. इससे आम लोगों पर थोड़ा बोझ बढ़ा है़ वैसे दालों की कीमतें कम हुई हैं, जो आम लोगों के लिए राहत वाली बात है.
आनंद कुमार, खुदरा विक्रेता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement