23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों में तंबाकू व शराब की लत रोके विवि : यूजीसी

रांची : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विवि व कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों में तंबाकू, शराब, ड्रग्स, धूम्रपान आदि के सेवन पर रोक लगाने के लिए सभी विवि को आवश्यक निर्देश दिया है. इसके लिए विद्यार्थियों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. बताया गया कि कॉलेजों व संस्थानों में आये फ्रेशर्स […]

रांची : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विवि व कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों में तंबाकू, शराब, ड्रग्स, धूम्रपान आदि के सेवन पर रोक लगाने के लिए सभी विवि को आवश्यक निर्देश दिया है. इसके लिए विद्यार्थियों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
बताया गया कि कॉलेजों व संस्थानों में आये फ्रेशर्स इसका निशाना बन रहे हैं.यूजीसी के सचिव प्रो जसपाल एस संधू ने रांची विवि समेत राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति को पत्र भेज कर इस दिशा में कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया है.
सचिव ने अपने पत्र में लिखा है कि सभी कॉलेजों, स्नातकोत्तर विभागों व संस्थानों में तंबाकू, शराब, ड्रग्स, ध्रूमपान आदि से होनेवाले नुकसान से बारे में बताना आवश्यक हो गया है. किस तरह तंबाकू से मुंह का कैंसर हो रहा है. विद्यार्थियों के बीच इसका सेवन बढ़ गया है. यह विद्यार्थियों के शैक्षणिक जीवन व उनके अपने जीवन को भी प्रभावित कर रहा है.
विद्यार्थी इस पर अधिक से अधिक निर्भर हो रहे हैं. इससे न केवल विद्यार्थी, बल्कि परिवार पर भी आर्थिक बोझ बढ़ रहा है. इससे मौत भी हो रही है. विद्यार्थी नशा का सेवन कर बाइक आदि से दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. पाया गया है कि विद्यार्थी नशीली दवा का भी प्रयोग कर रहे हैं.
छात्रावास आदि जगहों पर नशा का प्रचलन बढ़ रहा है. इसलिए विवि अपना नैतिक कर्तव्य समझते हुए युवाअों को जागरूक करने का कार्य करे. इसके लिए नियमित रूप से व्याख्यान के साथ-साथ विवि/कॉलेजों में आयोजित होनेवाले वार्षिक समारोह/सांस्कृतिक कार्यक्रम/दीक्षांत समारोह आदि में नशा के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम/ नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से विद्यार्थियों को जानकारी दे सकते हैं. सचिव ने कहा है कि विवि/कॉलेज/संस्थान नियमित रूप से कार्यक्रम का आयोजन कर इसकी जानकारी यूजीसी को उपलब्ध करायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें