8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीए की अवधि एक साल बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा

रांची:धनबाद जेल में बंद अपराधी प्रिंस खान और गोपी खान पर धनबाद प्रशासन ने सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) लगा रखा है. 29 अगस्त को सीसीए की अवधि समाप्त हो जायेगी, जिसके बाद दोनों अपराधकर्मी जेल से बाहर निकल आयेंगे. दोनों अपराधी वासेपुर के गिरोह से संबंध रखते हैं और धनबाद पुलिस-प्रशासन यह मानती है कि […]

रांची:धनबाद जेल में बंद अपराधी प्रिंस खान और गोपी खान पर धनबाद प्रशासन ने सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) लगा रखा है. 29 अगस्त को सीसीए की अवधि समाप्त हो जायेगी, जिसके बाद दोनों अपराधकर्मी जेल से बाहर निकल आयेंगे.

दोनों अपराधी वासेपुर के गिरोह से संबंध रखते हैं और धनबाद पुलिस-प्रशासन यह मानती है कि दोनों का जेल से बाहर निकलना समाज के लिए खतरनाक है. दोनों जेल से बाहर न निकल सकें, इसके लिए धनबाद के डीसी ने सीसीए की अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है.


प्रस्ताव में सीसीए की अवधि अगले एक साल के लिए बढ़ाने की अनुशंसा की गयी है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के मुताबिक सीसीए की अवधि अधिकतम तीन माह के लिए ही बढ़ाया जा सकता है. इस तरह धनबाद डीसी के प्रस्ताव को देख कर अधिकारी अचंभित हैं. परेशानी की वजह यह बतायी जा रही है कि सीसीए को एक साल का विस्तार मिलेगा नहीं, दुबारा नया प्रस्ताव आने में वक्त लगेगा और 29 अगस्त (सोमवार) को दोनों अपराधी जेल से बाहर निकल आयेंगे. इस तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी धनबाद जिला प्रशासन को भी दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें