दोनों अपराधी वासेपुर के गिरोह से संबंध रखते हैं और धनबाद पुलिस-प्रशासन यह मानती है कि दोनों का जेल से बाहर निकलना समाज के लिए खतरनाक है. दोनों जेल से बाहर न निकल सकें, इसके लिए धनबाद के डीसी ने सीसीए की अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है.
प्रस्ताव में सीसीए की अवधि अगले एक साल के लिए बढ़ाने की अनुशंसा की गयी है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के मुताबिक सीसीए की अवधि अधिकतम तीन माह के लिए ही बढ़ाया जा सकता है. इस तरह धनबाद डीसी के प्रस्ताव को देख कर अधिकारी अचंभित हैं. परेशानी की वजह यह बतायी जा रही है कि सीसीए को एक साल का विस्तार मिलेगा नहीं, दुबारा नया प्रस्ताव आने में वक्त लगेगा और 29 अगस्त (सोमवार) को दोनों अपराधी जेल से बाहर निकल आयेंगे. इस तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी धनबाद जिला प्रशासन को भी दे दी गयी है.