18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, मानव विज्ञानी की राय अहम

रांची: सरकार की योजनाअों के सफल क्रियान्वयन के लिए मानव विज्ञानी की भूमिका अहम होती है. उसकी रिपोर्ट अथवा सलाह के आलोक में योजनाएं बनती व लागू होती हैं. पहले सरकार की योजनाअों में मानव विज्ञानी की भूमिका रहती थी, जो धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है. योजना आयोग व टीडब्ल्यूसी में समाज विज्ञानी रखे […]

रांची: सरकार की योजनाअों के सफल क्रियान्वयन के लिए मानव विज्ञानी की भूमिका अहम होती है. उसकी रिपोर्ट अथवा सलाह के आलोक में योजनाएं बनती व लागू होती हैं. पहले सरकार की योजनाअों में मानव विज्ञानी की भूमिका रहती थी, जो धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है. योजना आयोग व टीडब्ल्यूसी में समाज विज्ञानी रखे जाते थे. अब योजनाअों में मानव विज्ञानी का सहयोग नहीं लिया जा रहा है. सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. उक्त बातें झारखंड विधानसभा अध्यक्ष डाॅ दिनेश उरांव ने कही.

वह शनिवार को श्रीकृष्ण लोक प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में आयोजित भारतीय मानव विज्ञान सर्वेक्षण की रांची फिल्ड स्टेशन कार्यालय के रजत जयंती समारोह में बोल रहे थे. डाॅ उरांव ने कहा कि आज मानव विज्ञान को जिन ऊंचाइयों पर जाना चाहिए था, वह नहीं जा पाया है. जनजातीय व अन्य विषयों पर गंभीर अध्ययन की परंपरा रही है. शोध कार्यों को आैर अधिक तल्लीनता व गहनता से करने की जरूरत है. मनुष्य का संपूर्ण अध्ययन ही मानव विज्ञान है. रांची के फिल्ड स्टेशन कार्यालय में 17 पद सृजित है, लेकिन आज तक नहीं भरे गये. डाॅ उरांव ने राज्य सरकार की अोर से हर संभव सहयोग देने की बात कही. इससे पूर्व जनजातीय कल्याण व शोध संस्थान के पूर्व निदेशक डाॅ प्रकाश चंद्र उरांव ने कहा कि 25 वर्ष में फिल्ड स्टेशन कार्यालय ने काफी संघर्ष किया है. डाॅ रामदयाल मुंडा ने रांची विवि के जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग में फिल्ड स्टेशन कार्यालय के लिए जगह दी थी. मानव विज्ञान के क्षेत्र में डॉ एलपी विद्यार्थी के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. उन्होंने आदिवासी विद्यार्थियों को आवाज दी. जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा में युवा शैक्षणिक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन उनकी प्रतिभा का कोई उपयोग नहीं हो रहा है. रोजगार के अवसर पैदा करने पर ध्यान दिया जाना चाहिए.
पूर्व प्रभारी अधिकारी रहे डाॅ विलियम एक्का ने रांची में फिल्ड स्टेशन कार्यालय खोलने के प्रारंभिक इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि आज भी कार्यालय किराये के मकान में चल रहा है. कोलकाता कार्यालय के उप निदेशक के चक्रवर्ती ने कहा कि मानव विज्ञान के सर्वेक्षण के लिए यह भारत का प्रमुख संस्थान है. किसी भी भाषा-संस्कृति व अस्मिता को पहचान दिलाने का काम किया है. रांची के प्रभारी पदाधिकारी सुधांशु शेखर मिश्रा ने कहा कि आठ क्षेत्रीय कार्यालय है. वैज्ञानिक पद्धति से सर्वेक्षण कर क्षेत्रीय कार्यालय सरकार को प्रमाणित जानकारियां उपलब्ध कराते है. योजना बनाने में प्रमाणित जानकारी से मदद मिलती है. एक अप्रैल 1990 को आैपचारिक रूप से रांची में फिल्ड स्टेशन कार्यालय की स्थापना की गयी थी. उस समय तत्कालिक प्रभारी अधिकारी रहे आरडी पाठक ने कार्यालय के लिए स्थल की खोज शुरू की थी. रांची कार्यालय में 17 स्वीकृत पद है, लेकिन उक्त पदों को कभी नहीं भरा गया है.

अधिकतर पद खाली रखे गये. प्रो पीडी शर्मा की अध्यक्षता में झारखंड के जनजातीय परिदृश्य में परिवर्तन विषय पर प्रथम तकनीकी सत्र संपन्न हुआ. प्रो विजय प्रकाश शर्मा व प्रो कंचन राय ने शोधपरक आलेख प्रस्तुत किया. वहीं दूसरे सत्र में जनजातीय विकास पर सामूहिक चर्चा हुई. इस चर्चा में सिद्धो-कान्हो मुरमू विवि के प्रति कुलपति डाॅ एसएन मुंडा, डाॅ आरके तिवारी, डाॅ सोमा सिंह मुंडा, डाॅ गिरिधारी राम गोंझू आदि शामिल हुए. कार्यक्रम के अंत में रूंबुल ग्रुप के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर आकाशवाणी रांची की शकुंतला मिश्रा, कोलकाता के कार्यालय अध्यक्ष डाॅ डीएन पांडेय आदि उपस्थित थे.

रजत जयंती समारोह में जो सम्मानित हुए
फिल्ड स्टेशन कार्यालय के प्रभारी सुधांशु शेखर मिश्रा ने संस्थापक सदस्य रहे हसन अली, दलपति मुरमू, निकोलस विलुंग को शॉल अोढ़ा कर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें