दूसरे चरण में 15 से 20 लाख लोगों तक पहुंचने की रणनीति बनायी गयी है़ पार्टी जन की बात अभियान को स्कूल, कॉलेज और दूसरे शिक्षण संस्थानों तक पहुंचायेगी. इसके लिए पार्टी के छात्र और युवा कार्यकर्ताओं को अभियान में लगाया जायेगा़ पार्टी इस मुद्दे को लेकर संताल परगना भी कूच करेगी़ 26 अगस्त को पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो सिदो-कान्हू के परिजनों से मिलने भोगनाडीह पहुंचेंगे़.
Advertisement
जन की बात अभियान और तेज करेगी आजसू
रांची : स्थानीय नीति और सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ आजसू तेवर में है. जन की बात अभियान की शुरुआत कर आजसू जनता के माध्यम से संशोधन की मांग सरकार तक पहुंचा रही है़ पार्टी इस अभियान को और तेज करेगी़ छात्रों और युवाओं को इस अभियान से जोड़ेगी़ जन की बात अभियान का […]
रांची : स्थानीय नीति और सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ आजसू तेवर में है. जन की बात अभियान की शुरुआत कर आजसू जनता के माध्यम से संशोधन की मांग सरकार तक पहुंचा रही है़ पार्टी इस अभियान को और तेज करेगी़ छात्रों और युवाओं को इस अभियान से जोड़ेगी़ जन की बात अभियान का पहला चरण समाप्त हो चुका है़ पार्टी का दावा है कि सरकार की इन नीतियों मेें संशोधन को लेकर पांच लाख से ज्यादा लोगों ने सीएम को पोस्टकार्ड भेजा है़.
दूसरे चरण में 15 से 20 लाख लोगों तक पहुंचने की रणनीति बनायी गयी है़ पार्टी जन की बात अभियान को स्कूल, कॉलेज और दूसरे शिक्षण संस्थानों तक पहुंचायेगी. इसके लिए पार्टी के छात्र और युवा कार्यकर्ताओं को अभियान में लगाया जायेगा़ पार्टी इस मुद्दे को लेकर संताल परगना भी कूच करेगी़ 26 अगस्त को पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो सिदो-कान्हू के परिजनों से मिलने भोगनाडीह पहुंचेंगे़.
पहले चरण में पांच हजार गांवों तक पहुंच का दावा
पार्टी का दावा है कि जन की बात अभियान के माध्यम से अब तक पांच हजार गांवों तक पहुंचे है़ं हजारों लोगों ने स्थानीय नीति और सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड के माध्यम से संदेश भेजा है़ पार्टी इन पोस्टकार्डों को डाक के माध्यम से सीएम तक भेजेगी़
क्या कहती है पार्टी
जन की बात अभियान ने आंदोलन का रूप ले लिया है़ गांव-गांव तक अभियान पहुंचा है़ पहले चरण में पांच लाख से ज्यादा लोगों ने पोस्टकार्ड के माध्यम से अपने सुझाव सरकार को दिये है़ं दूसरे चरण में हमारी कोशिश है कि यह संख्या 25 लाख तक पहुंचे़ इसके लिए पार्टी स्तर पर अभियान का खाका तैयार किया जा रहा है़ अभियान 15 नवंबर तक चलेगा़ झारखंड की जनता अपने अस्तित्व के सवाल पर गोलबंद हो रही है़
डॉ देवशरण भगत, केंद्रीय प्रवक्ता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement