Advertisement
अवर शिक्षा सेवा संघ की हड़ताल छह सितंबर से
रांची : झारखंड राज्य अवर शिक्षा सेवा संघ की बैठक रविवार को जिला शिक्षा परिसर में राम प्रसाद महतो की अध्यक्षता में हुई. मौके पर अवर शिक्षा सेवा के पदाधिकारियों की मांग पूरी नहीं होने के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गयी. पदाधिकारी 25 अगस्त को काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. वहीं 28 अगस्त […]
रांची : झारखंड राज्य अवर शिक्षा सेवा संघ की बैठक रविवार को जिला शिक्षा परिसर में राम प्रसाद महतो की अध्यक्षता में हुई. मौके पर अवर शिक्षा सेवा के पदाधिकारियों की मांग पूरी नहीं होने के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गयी. पदाधिकारी 25 अगस्त को काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. वहीं 28 अगस्त को राजभवन के समक्ष धरना का आयोजन होगा.
छह सितंबर से राज्य भर के अवर शिक्षा सेवा के पदाधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. हड़ताल के दौरान सात सितंबर से पदाधिकारी राजभवन के समक्ष प्रमंडलवार धरना देंगे. संघ की मुख्य मांगों में सेवा शर्त नियमावली में सुधार, राज्य शिक्षा सेवा संवर्ग में प्रोन्नति, नये प्रखंडों में पद सृजित करना, वेतनमान में संशोधन करना, नियमित रूप से विभागीय परीक्षा आयोजित करना शामिल है. बैठक में संघ के महासचिव शेख असीम, प्रवक्ता रामाशीष पंडित, रामानाथ राम, विमल कांत झा, हकीमुद्दीन अंसारी, अनंत महतो, गंगा प्रसाद सिन्हा, सूर्य प्रकाश प्रसाद, माला कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement