रांची: पूरे राज्य में भीषण गरमी पड़ रही है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राजधानी से सटे खलारी का तापमान भी 47 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया है. कोयलांचल होने के कारण भी इस इलाके का तापमान अधिक हो गया है.
राज्य के अन्य जिलों का तापमान भी 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है. न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेसि से भी अधिक है. पूर्वी भारत में चल रही गरम हवा का असर झारखंड में पड़ रहा है. गरम हवा और लू चलने से दिन चढ़ते ही सड़कें सूनी नजर आ रही हैं. इधर, राजधानी के कई मुहल्लों के लोगों ने शिकायत की कि एक तो गरमी से वे बेहाल हैं, ऊपर से बिजली नहीं है.
आज बारिश की संभावना
मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेसि से पार रहा. न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेसि से ऊपर चला गया है. राजधानी में अगले दो दिनों में भी न्यूनतम तापमान 25 के पार और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेसि पार रहने की संभावना जतायी गयी है. बुधवार को राजधानी में हल्की बारिश की उम्मीद की जा रही है. गुरुवार को राजधानी में और ज्यादा गरमी पड़ने की संभावना है.