10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम की समस्या: विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से फिर से, बंद होगा गेट, बढ़ेगी एचइसी वासियों की परेशानी

विधानसभा सत्र के दौरान दलों व संगठनों की ओर से बिरसा चौक पर होनेवाले धरना प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन बिरसा चौक गेट बंद कर देता है. इस वजह से एचइसी वासियों को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन जाने के लिए तीन से आठ किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ती है. रांची: विधानसभा का माॅनसून सत्र […]

विधानसभा सत्र के दौरान दलों व संगठनों की ओर से बिरसा चौक पर होनेवाले धरना प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन बिरसा चौक गेट बंद कर देता है. इस वजह से एचइसी वासियों को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन जाने के लिए तीन से आठ किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ती है.
रांची: विधानसभा का माॅनसून सत्र आज (22 जुलाई) से शुरू हो रहा है. विपक्षी दलों ने सदन के अंदर सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनायी है. वहीं विभिन्न संगठनों ने भी विरोध को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तय की है. 29 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र के दौरान झारखंड अनुबंध कर्मचारी महासंघ ने दो दिवसीय धरना का आयोजन किया है. महासंघ के साथ पारा शिक्षक संघ, एनआरएचएम, मनरेगा, जेइपीसी कर्मचारी महासंघ समेत आधा दर्जन से अधिक संगठन जुड़े हुए हैं. इनकी ओर से 25 व 26 जुलाई को बिरसा चौक पर धरना दिया जायेगा. ऐसे में एचइसी वासियों और आवासीय परिसर के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को परेशानी हो सकती है.
वहीं बाइपास रोड में जाम होने से कई लोगों की ट्रेन भी छूट जाती है. स्कूली बच्चों के अभिभावक भी परेशान रहते हैं. बिरसा चौक के समीप लोग जान जोखिम में डाल कर मोटरसाइकिल को रेलवे पटरी से पार करते हैं.
क्या है विधानसभा का नियमन : एचइसी वासियों और स्कूली बच्चों की परेशानी को देखते हुए विधानसभा ने सत्र के दौरान बिरसा चौक गेट को नहीं बंद करने का नियमन दिया है. इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. अब भी दलों के प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा को लेकर बिरसा चौक गेट बंद कर दिया जाता है.
माॅनसून सत्र का औपबंधिक कार्यक्रम
22 जुलाई : शपथ या प्रतिज्ञान ग्रहण. विधानसभा के सत्र में नहीं रहने की अवधि में राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रतियों को सभा पटल पर रखा जाना. शोक प्रकाश (यदि हो)
25 जुलाई : प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2016-17 की प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन.
26 जुलाई : प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2016-17 की प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर सामान्य वाद-विवाद, मतदान, विनियोग विधेयक का उपस्थापन एवं पारण.
27 जुलाई : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य (यदि हो).
28 जुलाई : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य (यदि हो).
29 जुलाई : प्रश्नकाल, गैर सरकारी सदस्यों का कार्य (गैर सरकारी संकल्प).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें