युवती की शिकायत पर सदर थाने में केस दर्ज
रांची : सदर थाना क्षेत्र के बड़गांई निवासी एक 32 वर्षीय युवती को जमीन दिखाने के नाम पर कार में ले जाकर दुष्कर्म किया गया. युवती की शिकायत पर सदर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. युवती के अनुसार वह पहले से विनाेद सिंह नामक एक व्यक्ति को जानती थी. विनोद ने उससे कहा था कि मैं जिस व्यक्ति का गाड़ी चलाता हूं, वह जमीन का काम करते हैं.
वर्तमान में मेरे मालिक राजू सोरेन धनबाद के निरसा थाना में इंस्पेक्टर के रूप में पदस्थापित थे. युवती के अनुसार विनोद सिंह ने उसे राजू सोरेन से मिलवाया. उसने जमीन के लिए पांच लाख भी दिये. राजू सोरेन युवती को छह मार्च, 2016 को कार में साथ लेकर रिम्स के पीछे जमीन दिखाने ले गया. कार में तब चालक विनोद भी साथ था. जमीन दिखाने के बाद राजू ने विनोद को कार लेकर इरबा लेकर चलने को कहा. इरबा पहुंचने के बाद राजू के कहने पर विनोद ने कार रोक दी. फिर राजू ने विनोद को खाना लाने के लिए भेज दिया. इसके बाद राजू ने युवती के साथ दुष्कर्म किया.
युवती के अनुसार वह घटना के बाद घड़बड़ा गयी थी. बाद में जब उसने पता किया, तब उसे जानकारी मिली कि जिस व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया था, उसका असली नाम असलम खान उर्फ फिरोज है. वह आपराधिक प्रवृत्ति का है और धनबाद के वासेपुर का रहनेवाला है. युवती ने यह भी बताया कि वह मूल रूप से गिरिडीह की रहनेवाली है और वर्तमान में सिलाई कर अपना जीवन यापन करती है.