Advertisement
राज्य में डकैती और अन्य घटनाओं में आयी कमी
डीजीपी ने जारी किया आंकड़ा रांची : सीआइडी मुख्यालय द्वारा जनवरी से लेकर जून 2016 तक तैयार आपराधिक घटनाओं के आंकड़े को जारी करते हुए डीजीपी डीके पांडेय ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में कहा कि राज्य में डकैती और अन्य घटनाओं में कमी आयी है. आंकड़ो के अनुसार वर्ष 2014 में जनवरी से लेकर […]
डीजीपी ने जारी किया आंकड़ा
रांची : सीआइडी मुख्यालय द्वारा जनवरी से लेकर जून 2016 तक तैयार आपराधिक घटनाओं के आंकड़े को जारी करते हुए डीजीपी डीके पांडेय ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में कहा कि राज्य में डकैती और अन्य घटनाओं में कमी आयी है. आंकड़ो के अनुसार वर्ष 2014 में जनवरी से लेकर जून तक डकैती की 132 घटनाएं हुई थीं. इस दौरान वर्ष 2015 में 115 घटनाएं हुईं, लेकिन वर्ष 2016 में इस अवधि में डकैती की सिर्फ 100 घटनाएं हुईं. इसी तरह चोरी, दंगा, फिरौती के लिए अपहरण, रेप और अन्य घटनाओं में भी कमी आयी है. डीजीपी ने बताया कि अपराध अनुसंधान विभाग अभियोजन कोषांग द्वारा त्वरित विचारण के लिए रखे गये कुल 380 केस की मॉनिटरिंग की जा रही है. अभी तक 23 केस में 29 आरोपियाें को सजा दिलायी जा चुकी है.
राज्य में महत्वपूर्ण मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए ज्वाइंट इंवेस्टीगेशन टीम का गठन किया गया है. सीआइडी के द्वारा जिला पुलिस को अनुसंधान में आवश्यक सहयोग किया जा रहा है. इसके अलावा भी क्राइम कंट्रोल की दिशा में अन्य काम किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement