Advertisement
दोस्त के घर बेहोशी की हालत में मिला था आइएएस का पुत्र, शव का पोस्टमार्टम, बिसरा सुरक्षित
रांची : हिनू शुक्ला कॉलोनी के गणपति अपार्टमेंट निवासी स्वर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के प्रशासक ब्रजमोहन कुमार के पुत्र अभिषेक मौर्य के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को हुआ. चिकित्सकों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद बिसरा को सुरक्षित रख लिया गया है. बिसरा व ब्लड सैंपल को जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) […]
रांची : हिनू शुक्ला कॉलोनी के गणपति अपार्टमेंट निवासी स्वर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के प्रशासक ब्रजमोहन कुमार के पुत्र अभिषेक मौर्य के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को हुआ. चिकित्सकों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद बिसरा को सुरक्षित रख लिया गया है.
बिसरा व ब्लड सैंपल को जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) भेजा जायेगा. उसके बाद ही साफ हो पायेगा कि अभिषेक की मौत कैसे हुई है. हालांकि, पुलिस ने अभिषेक मौर्य के पिता ब्रजमोहन कुमार के फर्द बयान के आधार पर मारपीट व जहर खिला कर हत्या की अाशंका जताते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस के अनुसार अभिषेक के शरीर पर कहीं भी मारपीट का निशान नहीं है. हालांकि उसका नाखून काला पड़ गया था.
रविवार शाम से ही घर से लापता था : गौरतलब है कि अभिषेक मौर्य रविवार शाम से ही घर से लापता था. घर वालों ने जब उसकी तलाश की तो सोमवार को वह हिनू के बंधु नगर स्थित दोस्त सुशील के घर में बेहोशी की हालत में मिला. वहां से उसे रिम्स में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था़
एफएसएल की टीम ने की जांच, कमरा सील
जिस कमरे में अभिषेक बेहोशी की हालत में मिला था, मंगलवार को एफएसएल की टीम ने उस कमरे की जांच की. डोरंडा थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि जांच के बाद उस कमरे को सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कमरे को पहले ही धो दिया गया था. कमरा के बाहर पॉलीथिन बैग में शराब की बोतल, सिगरेट आदि मिले हैं. उन्होंने कहा कि अभिषेक के मोबाइल के कवर में चार पुड़िया मिली हैं. आशंका है कि ये ब्राउन शुगर हो सकता है. पुलिस ने उसे भी जांच के लिए एफएसएल भेजा है. हालांकि, अभिषेक का दोस्त सुशील अभी भी फरार है.
आइएएस के पुत्र की हत्या के संबंध में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पुलिस पोस्टमार्टम रिपाेर्ट आने का इंतजार रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
किशोर कौशल, सिटी एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement