रांची: बिहार के पूर्व डीजी रामचंद्र खां को सीबीआइ की रांची टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. 22 जनवरी को उन्हें रांची स्थित सीबीआइ कोर्ट में पेश किया जायेगा. एकीकृत बिहार में वर्ष 1983-85 के बीच बीएमपी और पुलिस के लिए वरदी सहित अन्य सामग्रियों की खरीद में घोटाला हुआ था.
सरकार ने इसकी जांच सीबीआइ को सौंपी थी. सीबीआइ ने मामले की जांच के बाद रामचंद्र खां सहित 10 लोगों के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया था. इसमें आरोप लगाया गया था कि रामचंद्र खां ने एआइजी के पद पर काम करते हुए सप्लायर और अन्य अधिकारियों के साथ मिल कर 42 लाख रुपये की गड़बड़ी की थी. श्री खां ने सीबीआइ की जांच रिपोर्ट को चुनौती देते हुए आरोप मुक्त करने के लिए याचिका दायर की थी.
अदालत ने उनकी याचिका खारिज करते हुए 10 अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप गठन किया था. अदालत में अभियुक्तों के अनुपस्थित रहने की वजह से अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. इस आदेश के आलोक में सीबीआइ रांची(एसीबी) के अधिकारियों ने 21 जनवरी को उन्हें पटना से गिरफ्तार कर लिया.