रांची: राज्य के लगभग पांच सौ मुफ्तीयाने केराम और उलेमाए केराम ने संयुक्त रूप से कांग्रेस, जेएमएम, राजद, आजसू, जेवीएम, सीपीआईएम व निर्दलीय विधायकों से कहा है कि झारखंड के कोटे से चुने जाने वाले राज्यसभा सदस्यों में से एक सदस्य किसी मुस्लिम समुदाय से बनायें. किसी अच्छे, योग्य और काबीलियत वाले मुसलिम अल्पसंख्यक का समर्थन करें. यह मांग राज्य के 70 लाख मुसलमानों की है.
उन्होंने जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन, कांग्रेस के श्री सुबोध कांत सहाय, प्रदीप बलमुचु, धीरज प्रसाद साहू, सुखदेव भगत, श्रीहरि प्रसाद से कहा है कि किसी मुसलिम अल्पसंख्यक का राज्य सभा या लोक सभा में नहीं रहने से उनका तबका पिछड़ रहा है. इस मसले पर बंधु तिर्की, सुदेश महतो, बाबुलाल मरांडी, राजा पीटर, विनोद सिंह, विदेश सिंह गीता कोड़ा को भी पहल करनी चाहिए.
मांग करने वालों में एदार-ए-शरीया झारखंड के नाजिम-ए- आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना सैयद शाह अलकमा सिबली, शहर काजी कारी जान मोहम्मद, मुफ्ती एजाज हुसैन मिसबाही, नाएब काजी मुफती बिरजिसुल कादरी, मुफती मो एजाज मिसबाही, कारी कमालुद्दीन, कारी बरकत आलम, मौलाना हबीब आलम, काजी युनुस फैजी, मौलाना हाजी, मो शहादत हुसैन फैजी, मौलाना हाजी आसिफ इकबाल, मौलाना हाजी अलाउद्दीन कादरी, मौलाना अबदुर्रशीद अजीजी, मौलाना मुफ्ती इसलाम नूरी, मौलाना मकबूल मिसबाही, मौलाना शर्फुद्दीन फैजी, मौलाना मुफ्ती शहीदुर्रहमान मिसबाही, मौलाना रहमतुल्लाह फैजी, मौलाना सिद्दीक अशरफी व अन्य शामिल हैं.