Advertisement
डाकघरों में आज से बिकेगा नन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर
रांची : झारखंड के लोगों को अब स्टांप पेपर की कमी से निजात मिलेगी. जितने रुपये के स्टांप पेपर की जरूरत होगी, उतने का स्टांप पेपर मिलेगा. इसके लिए अब अधिक पैसे नहीं देने होंगे. नन ज्यूडिशियल स्टांप अब पोस्ट ऑफिस से मिलेंगे. खास बात यह कि अब नासिक से स्टांप नहीं मंगाना होगा. रांची […]
रांची : झारखंड के लोगों को अब स्टांप पेपर की कमी से निजात मिलेगी. जितने रुपये के स्टांप पेपर की जरूरत होगी, उतने का स्टांप पेपर मिलेगा. इसके लिए अब अधिक पैसे नहीं देने होंगे. नन ज्यूडिशियल स्टांप अब पोस्ट ऑफिस से मिलेंगे. खास बात यह कि अब नासिक से स्टांप नहीं मंगाना होगा. रांची के हाइकोर्ट, कचहरी व डोरंडा स्थित डाकघर से इसकी बिक्री बुधवार से शुरू हो रही है. उक्त जानकारी झारखंड सर्किल के पोस्टमास्टर जनरल (पीएमजी)अनिल कुमार ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में दी़ .
यह डिजिटल स्टांप होगा : अनिल कुमार
श्री कुमार ने बताया कि यह डिजिटल स्टांप होगा. इसके माध्यम से किसी भी राशि के स्टांप के लिए एक पन्ने की जरूरत होगी. इससे स्टांप मंगाने, स्टांप की कमी, कालाबाजारी, स्टांप छापने आदि समस्या से निजात मिलेगी. पूरे झारखंड में कुल 40 डाकघरों में इसकी बिक्री शुरू होगी. जल्द ही ज्यूडिशियल स्टांप की बिक्री भी शुरू की जायेगी.
सूर्य नमस्कार पर जारी हुआ स्मारक शीट
इस दौरान पीएमजी श्री कुमार ने सूर्य नमस्कार के 12 आसनों पर आधारित स्मारक शीट भी जारी किया. स्मारक शीट फिलाटेलिक ब्यूरो एवं सभी प्रधान डाकघरों से मिलेगी़ झारखंड डाक परिमंडल ने 1500 स्मारक शीट मंगायी है.
योग शिविर का समापन
श्री कुमार ने कहा कि डोरंडा स्थित हेड पोस्टऑफिस में 21 दिनों से चले आ रहे योग शिविर का समापन मंगलवार को हुआ. मंगलवार को योग पर व्याख्यान का भी आयोजन किया गया. मौके पर स्टॉक होल्डिंग कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के स्टेट हेड किसलय किशोर, निदेशक (डाक सेवाएं) भूपाल राम, असिस्टेंट पोस्ट मास्टर जनरल एके झा,असिस्टेंट डायरेक्टर केएन तिवारी, एसएसपीओ केडी सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement