रांचीः कांग्रेस के अंदर राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगरमी तेज है. प्रदेश के नेता केंद्रीय नेतृत्व के पास दावा पेश करने में जुटे हैं. प्रदेश कांग्रेस में राज्यसभा सीट के कई दावेदार हैं. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम, मंजूर अहमद अंसारी, मनोज यादव सहित कई दावेदार हैं. गैर आदिवासी को राज्यसभा सीट का उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक बात पहुंचायी गयी है.
इधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश और प्रभारी बीके हरि प्रसाद से बात की है. राज्यसभा चुनाव और वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा हुई है. उम्मीदवार के चयन पर विचार-मंथन किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने कहा है कि पार्टी घटक दलों से बात करेगी. सहमति के आधार पर उम्मीदवार दिया जायेगा. पहले चरण में प्रदेश नेताओं के स्तर पर बात होगी. इसके बाद प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद भी आयेंगे.