10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं की किस्मत बदलेगा सॉफ्टवेयर पार्क

जमशेदपुर: कोल्हान का पहला सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (एसटीपी) खुलने जा रहा है. शनिवार को इसका उदघाटन केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद और मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. इसके उदघाटन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है. वे स्टार्टअप इंडिया और स्टैंडअप इंडिया में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं. इस सॉफ्टवेयर पार्क से रोजगार के नये […]

जमशेदपुर: कोल्हान का पहला सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (एसटीपी) खुलने जा रहा है. शनिवार को इसका उदघाटन केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद और मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. इसके उदघाटन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है. वे स्टार्टअप इंडिया और स्टैंडअप इंडिया में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं. इस सॉफ्टवेयर पार्क से रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे.

इंडिया बीपीओ भी साथ करेगा काम:आदित्यपुर स्थित ऑटो कलस्टर के पीछे श्रीडुंगरी गांव के पास बननेवाले सॉफ्टवेयर पार्क के साथ ही इंडिया बीपीओ की भी स्थापना की जायेगी. इसके जरिये बीपीओ की कंपनियां भी यहां खोली जा सकेंगी. इसके लिए नये उद्यमियों को आगे लाया जायेगा और उद्यमिता विकास के लिए काम किया जा सकेगा.

क्या है सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का कांसेप्ट

भारत सरकार ने 2013 के कंपनी एक्ट के तहत संचार व प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया की स्थापना की, जो देश भर में सॉफ्टवेयर पार्क की स्थापना करेगा. यह भारत सरकार के अधीन राज्य सरकार के माध्यम से संचालित होती है. इसमें सरकार की ओर से एक स्थान विकसित किया जाता है, जिसके जरिये आइटी कंपनियां अपना काम करती हैं और इसके बदले उनको इंसेंटिव (पैसों की मदद से लेकर छूट तक) दी जाती है, ताकि कंपनियां बेहतर तरीके से संचालित हो सके. इसके जरिये सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट से संबंधित योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सकेगा. 3000 से ज्यादा आइटी व आइटी से संबंधित एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए यह स्कीम तैयार किया गया है.

2006 से एसटीपी रांची में काम कर रहा है

वर्ष 2006 में रांची में एसटीपी ने काम करना शुरू किया था. इसके बाद से अब तक कई सारे बदलाव हुए. इसके जरिये आइटी का सेंटर विकसित किया गया है. अब झारखंड का दूसरा सेंटर जमशेदपुर व धनबाद के बाद बोकारो व देवघर में भी खोला जायेगा, जिसके जरिये सॉफ्टवेयर के एक्सपोर्ट में झारखंड विकसित राज्यों की श्रेणी में आ जायेगा.

सॉफ्टवेयर पार्क व बीपीओ से मिलेगा रोजगार : डीजी

सॉफ्टवेयर पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआइ) के महानिदेशक (डीजी) डॉ ओंकार राय ने कहा है कि सॉफ्टवेयर पार्क और बीपीओ से पूरे देश में डेढ़ लाख लोगों को नौकरी मिल सकेगी. देश में ही सिर्फ 48,300 लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकेगा. 1500 सीटें अतिरिक्त आरक्षित की गयी है, जो सिर्फ झारखंड के लोगों को मिल सकती है. उन्होंने बताया पूरे देश में डेढ़ लाख लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं. झारखंड के तीन जिले में यह नया सेंटर उपलब्ध कराया जा रहा है. इंडिया बीपीओ के जरिये 5400 लोगों को रोजगार सृजित किया जायेगा.

युवाओं को मिलेगा रोजगार : रविशंकर

केंद्रीय प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि एसटीपी की स्थापना से युवाओं को रोजगार मिल सकेगा. इसकी शुरुआत झारखंड में पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दी थी. अब जमशेदपुर और धनबाद में यह शुरू होने जा रहा है. यह गेम चेंजर की भूमिका निभा सकता है.

कहां बन रहा है : आदित्यपुर मरीन ड्राइव टोल ब्रिज के बगल में

क्या होगी चौहद्दी : आदित्यपुर में 60 हजार वर्ग फीट, जबकि धनबाद में 50 हजार वर्ग फीट में इसका निर्माण होगा

क्या होगा ढांचा : वर्तमान में 3.5 एकड़ जमीन पर ही निर्माण कार्य होगा, आगे इसके विस्तार के लिए पर्याप्त जमीन है, जो 35 एकड़ तक जा सकता है

क्या हैं इसके फायदे

एसटीपी में स्थापना के साथ सिंगल विंडो क्लियरेंस व अप्रुवल मिल सकेगा

सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में छूट मिलेगी

देशी खरीदारी पर सेंट्रल सेल्स टैक्स में छूट मिलेगी

रोक वाले आइटम को छोड़कर यहां आसानी से सेकेंड हैंड मशीनों एक्सपोर्ट की जा सकेगी

हाई स्पीड डाटा कम्यूनिकेशन का लिंक मिलेगा

आसान लोन देकर लोगों को सामान की खरीद करने की सुविधा दी जायेगी

किसी तरह के अलग से इंपोर्ट या एक्सपोर्ट का लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं होगी

सौ फीसदी विदेशी पूंजी निवेश किया जा सकेगा

ग्रीन कार्ड की सुविधा वाले को सरकारी क्लियरेंस एक बार में हो जायेगा

कंप्यूटर की खरीद पर सौ फीसदी तक पांच साल तक सस्ता दर पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा

दो साल के इस्तेमाल के बाद कंप्यूटर को शिक्षा संस्थानों को डोनेट भी किया जा सकेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें