Advertisement
नगर निगम के अधिकारी बिल्डरों पर मेहरबान, शिकायत के 70 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं
रांची: आम लोगों द्वारा अवैध निर्माण किये जाने पर तुरंत हरकत में आनेवाले नगर निगम के अधिकारी बिल्डरों पर मेहरबान हैं. ताजा मामला रातू रोड स्थित देवी मंडप रोड के सांधवी बिल्डर का है, लेकिन शिकायत करने के 70 दिन बाद भी उक्त बिल्डर पर कार्रवाई नहीं की गयी है. बिल्डर की ओर से यहां […]
रांची: आम लोगों द्वारा अवैध निर्माण किये जाने पर तुरंत हरकत में आनेवाले नगर निगम के अधिकारी बिल्डरों पर मेहरबान हैं. ताजा मामला रातू रोड स्थित देवी मंडप रोड के सांधवी बिल्डर का है, लेकिन शिकायत करने के 70 दिन बाद भी उक्त बिल्डर पर कार्रवाई नहीं की गयी है.
बिल्डर की ओर से यहां जी प्लस फोर अपार्टमेंट का निर्माण किया जा रहा है. परंतु सेट बैक के नाम पर सिर्फ नाम भर की जगह छोड़ी गयी है. जो छज्जा निकाला गया है, वह भी बगल के रविकांत वर्मा के बाउंड्रीवॉल के ऊपर आ गया है. इस संबंध में रविकांत ने दो अप्रैल को नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की थी, परंतु निगम की ओर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है़.
अवैध तरीके से निर्माण किये जाने की शिकायत श्री वर्मा ने दो अप्रैल को नगर आयुक्त से की थी. इधर, शिकायत के बाद बिल्डर द्वारा तेजी से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. रविकांत वर्मा प्रतिदिन नगर निवेशन शाखा के टाउन प्लानर से लेकर अभियंताओं के पास फरियाद लेकर आ रहे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है.श्री वर्मा की मानें तो जब शिकायत की गयी थी, उस समय भवन का निर्माण कार्य शुरू ही हुआ था. अब 60 प्रतिशत तक भवन बन कर खड़ा हो गया.
बिल्डर की ओर से अवैध निर्माण किये जाने की शिकायत निगम को मिली है. अभियंताओं को इसकी जांच कर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है. अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं मिली है. जांच रिपोर्ट के आधार पर ही निगम आगे की कार्रवाई करेगा़
उदय शंकर सहाय, टाउन प्लानर, नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement