13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीट से अधिक प्रत्याशी हॉर्स ट्रेडिंग को आमंत्रण, झारखंड में दर्ज हैं दो एफआइआर

माल्या जैसे लोग बड़े राजनीतिक दलों के समर्थन से राज्यसभा में जाते रहे हैं. राजनीति में हेराफेरी और हॉर्स ट्रेडिंग बंद हो, इसकी जवाबदेही बड़े राजनीतिक दलों की है. क्यूं ऐसा न माहौल बने कि बड़े राजनीतिक दल सीट से अधिक प्रत्याशी न खड़ा करें और हॉर्स ट्रेडिंग की नौबत ही न आने दें. नयी […]

माल्या जैसे लोग बड़े राजनीतिक दलों के समर्थन से राज्यसभा में जाते रहे हैं. राजनीति में हेराफेरी और हॉर्स ट्रेडिंग बंद हो, इसकी जवाबदेही बड़े राजनीतिक दलों की है. क्यूं ऐसा न माहौल बने कि बड़े राजनीतिक दल सीट से अधिक प्रत्याशी न खड़ा करें और हॉर्स ट्रेडिंग की नौबत ही न आने दें.
नयी दिल्ली : 15 राज्यों में राज्यसभा की 57 सीटों पर 11 जून को चुनाव होना निर्धारित है. कुछ राज्यों जैसे महाराष्ट्र, बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में बिना मतदान के राज्यसभा सदस्यों का निर्वाचन हो चुका है.
लेकिन मध्य प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश में सीटों के लिहाज से अधिक उम्मीदवार होने से मतदान की प्रक्रिया से गुजरना आवश्यक हो गया है. राज्यसभा में भाजपा अपनी संख्या बढ़ाने की जुगत में लगी हुई है. राज्यसभा में अल्पमत में होने के कारण सरकार को कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में भाजपा की कोशिश है कि राज्यसभा में किसी प्रकार अपनी संख्या में इजाफा किया जाये और कांग्रेस की संख्या नहीं बढ़ने दी जाये. भाजपा झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा से अतिरिक्त सीटें जीतने की फिराक में है.
झारखंड में भाजपा के उम्मीदवार केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की जीत तय है. लेकिन पार्टी ने दूसरी सीट के लिए महेश पोद्दार को अपना समर्थन दिया है.
जिनके पास जीतने के लिए पर्याप्त वोट नहीं हैं. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटें खाली हुई है. संख्या के आधार पर सपा के 7, बसपा के 2, भाजपा के एक और कांग्रेस के एक प्रत्याशी अन्य दलों के सहयोग से चुनाव जीतने की स्थिति में हैं, लेकिन यहां से 12 वें उम्मीदवार के तौर पर उद्योगपति प्रीति महापात्रा खड़ी हो गयी हैं. इन्हें भाजपा का समर्थन हासिल है. भाजपा के 41 विधायक हैं और राज्यसभा में जाने के लिए 36 वोटों की जरूरत है. कांग्रेस ने वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल को अपना उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस के कुल 29 विधायक हैं.
हरियाणा में भाजपा के पास दो उम्मीदवारों की जिताने की संख्या नहीं है. पार्टी ने केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. बचे अतिरिक्त वोटों के सहारे भाजपा ने मीडिया मालिक सुभाष चंद्रा को निर्दलीय के तौर पर समर्थन दिया है. वहीं विपक्षी दल इनेलो ने वकील आरके आनंद को अपना उम्मीदवार बनाया है. मध्य प्रदेश से तीन सीटों के लिए भाजपा ने एमजे अकबर अौर अनिल दवे को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के वकील विवेक तनखा को खड़ा किया है. तीसरा सीट जीतने की जुगाड़ में भाजपा ने विनोद गोदिया को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर समर्थन दिया है, जबकि विवेक तनखा को राज्यसभा पहुंचने के लिए सिर्फ एक अतिरिक्त वोट की दरकार है.
मध्य प्रदेश में एक राज्य सभा सीट के लिए 58 वोट चाहिए. भाजपा आसानी से दो सीट जीत जायेगी और उसके पास 50 अतिरिक्त वोट बचेंगे. कांग्रेस के 57 विधायक हैं, जबकि बसपा के चार और अन्य निर्दलीय हैं. उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट का चुनाव है. कांग्रेस ने प्रदीप टमटा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है. लेकिन दो निर्दलीय प्रत्याशी गीता ठाकुर और अनिल गोयल चुनाव मैदान में हैं.
झारखंड में दर्ज हैं दो एफआइआर
रांची : झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में सीबीआइ ने दो बार एफआइआर दर्ज है. झारखंड के राज्यसभा चुनाव 2010 और 2012 में हार्स ट्रेडिंग के मामले में मामले दर्ज हुए. इन दोनों मामलों में सीबीआइ अब तक कुल राज्य के 22 विधायकों, एक मंत्री और एक पूर्व राज्यसभा सांसद के ठिकानों पर छापा मार चुकी है.
वर्ष 2012 के राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप में छह लोगों पर आरोप पत्र दायर किये गये हैं. इनमें विधायक सीता सोरेन और उनके पिता बीएन माझी के अलावा दो तत्कालीन प्रत्याशी आरके अग्रवाल और पवन धूत शामिल हैं. श्रीमती सोरेन पर राज्यसभा चुनाव में वोट देने के लिये 1.5 करोड़ रुपये लेने का आरोप है.
वर्ष 2010 में स्टिंग ऑपरेशन के बाद चुनाव आयोग ने निगरानी जांच का आदेश दिया था. निगरानी ने स्टिंग ऑपरेशन में देखे गये एक कांग्रेस विधायक को आरोपी नहीं बनाया. बाद में उच्च न्यायालय के आदेश पर मामला सीबीआइ के पास चला गया. सीबीआइ ने तत्कालीन विधायक राजेश रंजन, योगेंद्र साव, सावना लकड़ा, साइमन मरांडी और उमाशंकर अकेला के खिलाफ जांच कर चार्टशीट जमा किया है. अब तक दर्ज किये गये मामलों में छह विधायक न्यायालय में ट्रायल फेस कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें