इधर, जिला कल्याण शाखा ने हाथ खड़ा कर दिया है. सबसे अधिक पिछड़ी जाति के विद्यार्थी हैं, जिन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिल पायी है. अधिकारियों का कहना है कि छात्रवृत्ति के लिए राशि की मांग विभाग से की गयी है. इस बारे में स्मार पत्र भी विभाग को भेजा गया पर, अब तक राशि उपलब्ध नहीं हो पायी है. जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति के 2,574 विद्यार्थी हैं, जिन्हें अब तक छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पाया है. विभाग से जो राशि की मांग की गयी है, उनमें अजा के लिए नौ करोड़ 74 लाख, अजजा के लिए 70 करोड़ 90 लाख व पिछड़ी जाति के लिए 75 करोड़ 71 लाख रुपये है.
Advertisement
50,479 छात्रों को अब तक नहीं मिली छात्रवृत्ति
रांची: रांची जिला में 50,479 विद्यार्थियों को अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिला पायी है. ये सभी छात्र पोस्ट मैट्रिक के हैं. इनमें अजा, अजजा व पिछड़ी जाति विद्यार्थी शामिल हैं. विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति वर्ष 2012 से ही लंबित है. हर दिन किसी-न-किसी संस्थान के विद्यार्थियों का जमावड़ा जिला कल्याण शाखा में लगा रहता है. इधर, […]
रांची: रांची जिला में 50,479 विद्यार्थियों को अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिला पायी है. ये सभी छात्र पोस्ट मैट्रिक के हैं. इनमें अजा, अजजा व पिछड़ी जाति विद्यार्थी शामिल हैं. विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति वर्ष 2012 से ही लंबित है. हर दिन किसी-न-किसी संस्थान के विद्यार्थियों का जमावड़ा जिला कल्याण शाखा में लगा रहता है.
कैसे किये जाते हैं आवेदन
विद्यार्थियों को 50 हजार रुपये देने का प्रावधान है. इसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है. आवेदन के साथ जो दस्तावेज दिये जाते हैं, उसे कॉलेज सत्यापित करता है. इसके बाद कॉलेज द्वारा आवेदन को कल्याण शाखा के लॉगिन में भेजता है. इसके बाद कल्याण शाखा की ओर से भी जांच की जाती है.
विद्यार्थियाें की लंबित छात्रवृत्ति की स्थिति
वर्ग 2012-13 2013-14 2014-15 2015-16
अजा 1079 00 505 990
अजजा 8396 12 35 21019
पिछड़ी जाति 4441 08 5250 9214
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement