20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने मैट्रिक पास भाई के लिए पहले सांसद से करायी अनुशंसा, फिर खुद लिखा: रिनपास की कमेटी में रख लें

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने अपने भाई चंद्रदीप उर्फ भोला चंद्रवंशी को रिनपास प्रबंध कार्यकारिणी समिति में सदस्य बनवाने के लिए सांसद रामटहल चौधरी से अनुशंसा करायी है. फिर सांसद की अनुशंसा के आलोक में खुद रिनपास के निदेशक को पत्र लिख कर अपने भाई को कार्यकारिणी समिति में सदस्य बनाने को […]

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने अपने भाई चंद्रदीप उर्फ भोला चंद्रवंशी को रिनपास प्रबंध कार्यकारिणी समिति में सदस्य बनवाने के लिए सांसद रामटहल चौधरी से अनुशंसा करायी है. फिर सांसद की अनुशंसा के आलोक में खुद रिनपास के निदेशक को पत्र लिख कर अपने भाई को कार्यकारिणी समिति में सदस्य बनाने को कहा. मंत्री के भाई भोला चंद्रवंशी गढ़वा के भाजपा जिला उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई की है.

भोला को भाजपा का कर्मठ उम्मीदवार बताया : सांसद की ओर से की गयी अनुशंसा में लिखा है कि भोला चंद्रवंशी भाजपा के कर्मठ, समाजसेवी व सक्रिय कार्यकर्ता हैं. सांसद की ओर से 21 मई को भेजे गये अनुशंसा पत्र में भोला चंद्रवंशी को रिनपास की कार्यकारिणी समिति में सदस्य के रूप में मनोनीत करने को कहा गया है. इसके बाद मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने सांसद के अनुशंसा पत्र के आधार पर 24 मई को रिनपास के निदेशक को पत्र लिखा. मंत्री ने लिखा कि सांसद रामटहल चौधरी ने चंद्रदीप उर्फ भोला चंद्रवंशी की अनुशंसा की है. सांसद की अनुशंसा के आलोक में मैं भोला चंद्रवंशी को मनोनीत करने की अनुशंसा करता हूं. मंत्री ने भी अपने भाई को भाजपा का कर्मठ व वरिष्ठ सक्रिय कार्यकर्ता और समाजसेवी बताया है.

रिटायर हो चुके हैं भोला चंद्रवंशी : अनुशंसा पत्र के साथ चंद्रदीप उर्फ भोला चंद्रवंशी का बायोडाटा भी संलग्न है. इसके अनुसार, उनके पिता का नाम स्वर्गीय सहदेव चंद्रवंशी है. उन्होंने प्रवेशिका (मैट्रिक) उत्तीर्ण की है. इनकी जन्म तिथि 13 जुलाई 1949 है. उन्हें 35 वर्षों तक गढ़वा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में राजस्व विभाग में कार्य करने का अनुभव है. वह अंचल निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बनी है समिति
रिनपास के कार्यों की देखरेख सर्वोच्च न्यायालय करता है. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर ही रिनपास में प्रबंध कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है. इस समिति के अध्यक्ष दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त हैं. इनके अलावा समिति में रांची विवि व बिरसा कृषि विवि के कुलपति, रिम्स के निदेशक, रांची के उपायुक्त, रांची के एसएसपी, राष्ट्रीय मानवाधिकर आयोग, नयी दिल्ली के प्रतिनिधि सहित डॉ आरपी श्रीवास्तव हैं. रिनपास के निदेशक सदस्य सचिव हैं. इस कमेटी में डॉ मिलिंद बोर्डे भी सदस्य के रूप में थे, लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. समिति में सर्वोच्च न्यायालय के एक अधिवक्ता भी सदस्य हुआ करते थे.
भोला चंद्रवंशी को पहले से नहीं जानता था. वह मेरे पास आये थे. बताया कि वह मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के भाई हैं. उन्होंने रिनपास के लिए एक अनुशंसा पत्र भेजने का अनुरोध किया था. मैंने फिर रिनपास डायरेक्टर को फोन किया. तब उन्होंने कहा कि सांसद की नहीं, मंत्री की अनुशंसा पर ही रिनपास कार्यकारिणी समिति में किसी को रखा जाता है. इसके बाद मैंने भोला चंद्रवंशी की अनुशंसा स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को पत्र लिख कर की थी.
रामटहल चौधरी, सांसद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें