10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल की याचिका पर सुनवाई चार को

रांची: जेवीएम अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अोर से दायर हस्तक्षेप याचिका पर सुनवाई करने के लिए झारखंड हाइकोर्ट ने सुनवाई के लिए चार जून की तिथि निर्धारित की. उस दिन जेवीएम से भाजपा में गये छह विधायकों तथा 11 जून को होनेवाले राज्यसभा चुनाव को आगे बढ़ाने के मुद्दे पर कोर्ट सुनवाई करेगी. मामले की […]

रांची: जेवीएम अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अोर से दायर हस्तक्षेप याचिका पर सुनवाई करने के लिए झारखंड हाइकोर्ट ने सुनवाई के लिए चार जून की तिथि निर्धारित की. उस दिन जेवीएम से भाजपा में गये छह विधायकों तथा 11 जून को होनेवाले राज्यसभा चुनाव को आगे बढ़ाने के मुद्दे पर कोर्ट सुनवाई करेगी. मामले की सुनवाई जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की अदालत में हुई.
प्रार्थी की अोर से वरीय अधिवक्ता आरएन सहाय ने मामले की शीघ्र सुनवाई करने के लिए विशेष मेंशन किया. उन्होंने अदालत को बताया कि राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 31 मई को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था. तीन उम्मीदवारों जैसे भाजपा के मुख्तार अब्बास नकवी व महेश पोद्दार तथा झामुमो के बसंत सोरेन ने नामांकन दाखिल किया है. 11 जून को राज्यसभा का चुनाव होना है. वहीं विधानसभाध्यक्ष की अदालत में जेवीएम से भाजपा में गये छह विधायकों के मामले में प्रार्थी की याचिका पर सुनवाई चल रही है.

उस मामले में पार्टी छोड़ चुके विधायकों के मामले में फैसला नहीं हो सका है. विधायकों के वोट डालने से रोकने अथवा राज्यसभा चुनाव को आगे बढ़ाने के उनके आग्रह पर शीघ्र सुनवाई करने की जरूरत है. उन्होंने शपथ पत्र भी दायर कर दिया है. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी बाबूलाल मरांडी ने याचिका दायर की है. इस मामले में हस्तक्षेप याचिका दायर कर राज्यसभा चुनाव को आगे बढ़ाने की मांग की गयी है. इसके पहले पूर्व में प्रार्थी की अोर से चीफ जस्टिस की अध्यक्षतावाली खंडपीठ, जस्टिस अपरेश कुमार सिंह, जस्टिस अनंत विजय सिंह की अदालत में भी शीघ्र सुनवाई करने के लिए विशेष मेंशन किया गया था, लेकिन प्रार्थी की अोर से शीघ्र सुनवाई करने के आैचित्य को साबित नहीं किया जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें