डकरा भूतनगर और केडीएच स्थित मोनेट डेनियल कोल वाशरी द्वारा सोनाडूबी नदी पर बनाये गये बांध को देखने के बाद उन्होंने कहा कि वह 2006 में भी यहां आये थे, तब भी बांध बना हुआ था. उस समय सीसीएल और मोनेट के लोगों ने कहा था कि बांध को हटा दिया जायेगा. इसके बाद 12 मई 2015 को कोयला मंत्री के समक्ष सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने बताया था कि हमलोग किसी भी प्रकार से दामोदर नदी को गंदा नही कर रहे हैं. यही सब देखने मैं आज यहां आया हूं. यहां की स्थिति भयावह है. सीसीएल और मोनेट के लोगो ने स्थानीय लोगों की बुनियादी प्राकृतिक जरूरत हवा और पानी को प्रदूषित कर रखा है. इन लोगों को किसी का डर नही है. जब तक प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करनेवाले लोग जेल नही जायेंगे, तब तक यही स्थिति बनी रहेगी, जो डकरा और केडीएच में देखने को मिल रहा है. मौके पर ही रांची के डीसी से उन्होंने बात कर तत्काल कारवाई करने का निर्देश दिया.
Advertisement
सीएमडी पर नहीं करा सका कार्रवाई तो सरकार में रह कर क्या करूंगा: सरयू राय
डकरा. सोनाडूबी नदी को बांधने और झारखंड का लाइफ लाइन माना जानेवाला दामोदर नदी को गंदा करने के आरोप में सीसीएल के सीएमडी और मोनेट के मालिक को हथकड़ी लगनी चाहिए. ये लोग राज्य के अपराधी हैं. उक्त बातें खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने बुधवार को डकरा में प्रेस कांफ्रेंस में कही. डकरा भूतनगर […]
डकरा. सोनाडूबी नदी को बांधने और झारखंड का लाइफ लाइन माना जानेवाला दामोदर नदी को गंदा करने के आरोप में सीसीएल के सीएमडी और मोनेट के मालिक को हथकड़ी लगनी चाहिए. ये लोग राज्य के अपराधी हैं. उक्त बातें खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने बुधवार को डकरा में प्रेस कांफ्रेंस में कही.
कंपनियों पर निश्चित होनी चाहिए कार्रवाई
मोनेट और सीसीएल पर इस जघन्य अपराध के लिए कार्रवाई का दबाव बनाऊंगा. जो हाल सोनाडूबी औैर दामोदर का इन लोगों ने कर रखा है. उस पर निश्चित कार्रवाई होनी चाहिए. सरकार अगर ऐसे मामलों पर भी कार्रवाई नहीं करेगी, तो मेरे जैसा व्यक्ति सरकार में रह कर क्या करेगा. वे खुद कल इस मामले को लेकर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से बात करेंगे. डीसी को उन्होंने निर्देश दे दिया है. ये लोग अगर कुछ नहीं करेंगे, तो मैं खुद न्यायालय में मामले को देखूंगा. पहले से भी न्यायालय में मेरे द्वारा दायर मामला चल रहा है.
कंपनियों ने 38 फीट अतिक्रमण किया
मोनेट और सीसीएल ने मिलकर सोनाडूबी नदी का लगभग 38 फीट भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है. नक्शा के अनुसार, नदी की चौड़ाई लगभग 100 फीट थी, लेकिन वर्तमान में यह मात्र 62 फीट बची है. नदी की मापी के बाद अमीन ने यह जानकारी दी. मापी के बाद मोनेट प्रबंधन को 15 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया. ऐसा नहीं करने पर मोनेट कंपनी को बंद करने की चेतावनी दी गयी है.
प्रभात खबर इन मामलों में रहा है संजीदा : सरयू
श्री राय ने कहा, मुझे पता चला कि कुछ दिन पहले प्रभात खबर में खबर छपने के बाद राज्य सरकार के कुछ आला अधिकारी डकरा और केडीएच पहुंचे और मामले का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद क्या कारवाई की जा रही है उसे भी मैं देखूंगा. ऐसे मामले को प्रभात खबर हमेशा ही संजीदगी से उठाता रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement