17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच जून तक हर हाल में डोभा बनायें

चान्हो. रांची के उपायुक्त मनोज कुमार ने गुरुवार को चान्हो प्रखंड के लुण्डरी व रोल पंचायत में मनरेगा से बन रहे डोभा का निरीक्षण किया. ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्या सुनी. लुण्डरी में डोभा निरीक्षण के उपरांत संबधित लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. यहां ग्रामसभा में भी शामिल हुए. गांव के राशन डीलर […]

चान्हो. रांची के उपायुक्त मनोज कुमार ने गुरुवार को चान्हो प्रखंड के लुण्डरी व रोल पंचायत में मनरेगा से बन रहे डोभा का निरीक्षण किया. ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्या सुनी. लुण्डरी में डोभा निरीक्षण के उपरांत संबधित लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. यहां ग्रामसभा में भी शामिल हुए.

गांव के राशन डीलर द्वारा दो माह से राशन नहीं दिये जाने व हमेशा कम राशन दिये जाने की शिकायत पर चान्हो बीडीओ प्रवीण कुमार को अविलंब मामले की जांच कर रिपोर्ट जिला में भेजने का आदेश दिया. ग्रामीणों ने लुण्डरी से सिलागांई तक सड़क बनाने की भी मांग की. इस पर उपायुक्त ने स्थल का अवलोकन किया. आश्वासन दिया कि कई जगह पर रैयती जमीन है, ग्रामीण सहयोग करें तो यहां शीघ्र पक्की सड़क का निर्माण का प्रस्ताव तैयार हो जायेगा.

बाद में उपायुक्त ने रोल पंचायत के चलियो गांव में महिलाओं द्वारा किये जा रहे डोभा के निर्माण कार्य को देखा. निर्माण कार्य पर संतुष्टि जताते हुए जागरूकता को लेकर महिलाओं को बधाई दी. कहा कि पांच जून तक डोभा का निर्माण हर हाल में पूरा कर लें. खुदाई के क्रम में निकाली जा रही मिट्टी की दूरी कम से कम पांच फीट जरूर रखें. क्योंकि अगले वर्ष डोभा के किनारे पौधारोपण किया जाना है. उपायुक्त ने बताया कि डोभा निर्माण गांव में पानी संरक्षित करने का अभियान है इसलिए प्रत्येक गांव में 15 डोभा के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है.

जिसमें से पांच डोभा का निर्माण 15 जून से पहले व 10 डोभा का निर्माण धान की फसल होने के बाद नवंबर में शुरू कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से मनरेगा से उन्हीं गांव के लाभुकों को सिंचाई कूप दिया जायेगा, जिन गांव में 15 डोभा के निर्माण का लक्ष्य पूरा होगा. इस अवसर पर चलियो गांव की महिलाओं ने उपायुक्त को वृद्धा पेंशन, लाल कार्ड व पेयजल की समस्या से अवगत कराया. जिसके निराकरण के लिए उपायुक्त ने ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी. बीडीओ व पंचायत प्रतिनिधियों को इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर प्रखंड प्रमुख भोला उरांव, बीडीओ प्रवीण कुमार, उप प्रमुख चंदन गुप्ता, बीपीओ अवनींद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें