Advertisement
सड़कों की गुणवत्ता पर केंद्र सख्त
पीएमजीएसवाइ : एनक्यूएम व एसक्यूएम कर रही जांच पीएमजीएसवाइ के काम में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद उठाया गया कदम रांची : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की गुणवत्ता को लेकर केंद्र सरकार सख्त हो गयी है. यही वजह है कि केंद्र सरकार की टीम नेशनल क्वालिटी मॉनिटर (एनक्यूएम) लगातार झारखंड आकर […]
पीएमजीएसवाइ : एनक्यूएम व एसक्यूएम कर रही जांच
पीएमजीएसवाइ के काम में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद उठाया गया कदम
रांची : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की गुणवत्ता को लेकर केंद्र सरकार सख्त हो गयी है. यही वजह है कि केंद्र सरकार की टीम नेशनल क्वालिटी मॉनिटर (एनक्यूएम) लगातार झारखंड आकर सड़कों की जांच कर रही है. कार्यस्थल पर जाकर सड़कों का हाल देख रही है.
इतना ही नहीं सिंहभूम इलाके के एक किमी लंबी सड़क को पांच से छह जगहों पर खोद कर उसकी मेटेरियल देखी गयी है. कुछ दिन पहले एनक्यूएम की टीम पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम गयी थी. वहां सरायकेला इलाके की सड़कों की जांच की गयी. इन सड़कों का निर्माण केंद्रीय एजेंसियों ने कराया था. वहीं, जिन सड़कों पर काम चल रहा है, उसकी भी जांच की जा रही है. वहीं, स्टेट क्वालिटी मॉनिटर (एसक्यूएम) भी लगातार सड़कों की जांच में लगी है. सरकार की सख्ती का असर ठेकेदारों व इंजीनियरों दोनों पर पड़ा है.वे गुणवत्ता से समझौता करने से कतरा रहे हैं.
पकड़ी गड़बड़ी और सुधरवाया काम
हाल ही में खरसावां व पश्चिमी सिंहभूम में निरीक्षण के क्रम में एनक्यूएम की टीम ने सड़कों के निर्माण कार्य में गड़बड़ी पकड़ी. वहां काम चल रहा था. संबंधित ठेकेदारों को तत्काल गुणवत्ता ठीक करने को कहा गया. जरा सी भी गड़बड़ी को गंभीरता से लिया जा रहा है. ठेकेदारों से पहले गुणवत्ता सुधरवायी जा रही है, इसके बाद आगे काम करने की अनुमति दी जा रही है.
गुमला की घटना के बाद जागे सब
पीएमजीएसवाइ की सड़कों में गड़बड़ी का मामला सबसे पहले गुमला में उजागर हुआ था. विधानसभा कमेटी ने खुद वहां गड़बड़ी की थी. इसके बाद मामले से मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया गया.
इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया. वहीं, इससे केंद्र सरकार को भी अवगत कराया गया. केंद्र सरकार को बताया गया कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा काम की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया है. सड़कें घटिया बनी हैं. इसके बाद ही इन सड़कों की गुणवत्ता पर लगातार नजर रखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement