Advertisement
राजपथ पर बह रहा डंपिंग यार्ड का कीचड़
रांची: रांची नगर निगम द्वारा हरमू पुल के समीप बनाये गये डंपिंग यार्ड के कारण इन दिनों यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. बारिश होने के कारण इन दिनों डंपिंग यार्ड से निकल रहा कीचड़ सड़क पर बह रहा है. ऐसे में लोग इसके दुर्गंध से परेशान हैं. लोगों को नाक […]
रांची: रांची नगर निगम द्वारा हरमू पुल के समीप बनाये गये डंपिंग यार्ड के कारण इन दिनों यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. बारिश होने के कारण इन दिनों डंपिंग यार्ड से निकल रहा कीचड़ सड़क पर बह रहा है. ऐसे में लोग इसके दुर्गंध से परेशान हैं. लोगों को नाक पर रूमाल रख कर यहां से गुजरना पड़ रहा है.
यह स्थिति उस सड़क की है, जिस सड़क को राजधानी के लोग राजपथ के नाम पर जानते हैं. इस सड़क से प्रतिदिन गवर्नर व मुख्यमंत्री से लेकर सरकार के तमाम आलाधिकारी गुजरते हैं. परंतु किसी का ध्यान इस ओर अब तक नहीं गया है. प्रतिदिन यहां 30 टन से अधिक कचरा गिराया जाता है़ स्थानीय लोगों के अनुसार, निगम इस डंपिंग यार्ड में गली मोहल्ले से उठाये जाने वाले कूड़े-कचरे को डंप करता है. रात में यहां से कूड़े को डंपर व कॉम्पैक्टर में लोड कर झिरी स्थित डंपिंग यार्ड में गिराया जाता है. हाल के दिनों में हुई बारिश के कारण यहां पर जमा कूड़ा भीग गया और इसका कीचड़ सड़क पर बह रहा है. इस कीचड़ से काफी दुर्गंध आती है. इससे आस-पास रहनेवाले लोग भी परेशान हैं.
ब्लीचिंग छिड़काव नहीं
नगर निगम को शहर के सारे डंपिंग स्थलों में नियमित रूप से ब्लीचिंग पाउडर व अन्य केमिकल का छिड़काव करना है. परंतु हाल के दिनों में यहां ब्लीचिंग पाउडर व केमिकल का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा नियमित रूप से कूड़े का उठाव नहीं किये जाने के कारण यहां कूड़े का ढेर लग गया है. इस कारण भी इससे बदबू आती है. इसके अलावा फॉगिंग नहीं किये जाने के कारण इस यार्ड के आस-पास मक्खी व मच्छराें का प्रकोप बढ़ गया है.
बारिश से बढ़ी परेशानी
डंपिंग यार्ड में ही रिफिलिंग स्टेशन बनाया गया है. यहां निगम के टैंकरों में पानी भरा जाता है. फिर इस पानी काे जल संकट वाले मोहल्ले में वितरित किया जाता है. टैंकर को भरने के दौरान पानी कभी कभार ओवर फ्लो होकर का गिर जाता है, जो सड़क पर बहता है. हाल में हुई बारिश के कारण कचरे से बदबू आ रही है. हमारा प्रयास है कि इस पानी को पीछे की ओर डायवर्ट कर दें, ताकि पानी सड़क पर न आये़
डाॅ अजय कुमार मांझी ,स्वास्थ्य पदाधिकारी, रांची नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement