धुर्वा सब-स्टेशन से मंगलवार को बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान रहे. यहां 33 केवी फीडर से 11.23 से 11.55 बजे तक व शाम सवा चार से 4.25 बजे तक बिजली बंद रही. कर्रा ग्रामीण फीडर से दिन के साढ़े दस से एक बजे तक व शाम चार बजे से सात बजे तक बिजली बंद थी. कर्रा शहरी फीडर से सुबह सवा नौ से 9.25, साढ़े दस से एक बजे तक बिजली बंद थी. पुन: शाम में पांच से शाम साढ़े सात बजे तक बिजली बंद थी. मंगलवार की शाम में कई इलाके में आंधी व बारिश के कारण शाम में बिजली गुल थी.
Advertisement
22 मई तक रुक-रुक कर हो सकती है बारिश
रांची: झारखंड के कई जिलों में निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसको पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र में बना निम्न दबाव भी सहयोग कर रहा है. तमिलनाडु में गहरा निम्न दबाव बना हुआ है. इसके उत्तर दिशा में बढ़ने की संभावना है. इस कारण झारखंड में अगले पांच दिनों तक रुक-रुक कर बारिश […]
रांची: झारखंड के कई जिलों में निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसको पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र में बना निम्न दबाव भी सहयोग कर रहा है. तमिलनाडु में गहरा निम्न दबाव बना हुआ है. इसके उत्तर दिशा में बढ़ने की संभावना है. इस कारण झारखंड में अगले पांच दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने का पूर्वानुमान है. मंगलवार को इसका असर दिखा. दोपहर बाद कई जिलों में सामान्य से तेज गति से हवा चली. इस कारण बारिश भी हुई. इसके आगे जारी रहने की उम्मीद है.
बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया. सुबह में पड़ी गरमी से लोगों को राहत मिली. एयरपोर्ट स्थित मौसम विज्ञान विभाग के वरीय वैज्ञानिक रतन कुमार महतो ने बताया कि कई कारणों से झारखंड का मौसम बदल गया है. करीब-करीब एक सप्ताह तक स्थिति इसी तरह रहने की उम्मीद है.
मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 36.1 तथा न्यूनतम तापमान 22.09 डिग्री रिकार्ड किया गया. पिछले 24 घंटे में राजधानी में करीब 10 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी. राजधानी के साथ-साथ पलामू का तापमान भी 39 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहां पिछले 24 घंटे में करीब पांच मिमी बारिश हुई है.
कई इलाकों में घंटों कटी रही बिजली
राजधानी के कई इलाकों में मंगलवार को घंटों बिजली कटी रही. हटिया ग्रिड में हाफ मेन बस बार साइड में मरम्मत कार्य के किये जाने के कारण दिन के साढ़े दस से साढ़े बारह बजे तक बिजली बंद थी. धुर्वा व रातू फीडर से उपभोक्ता को बाधित बिजली मिली. इससे बड़े इलाके में बिजली गुल थी. बेड़ो व ब्रांबे फीडर से भी बिजली बंद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement