रांची: रांची विवि अंतर्गत बीएस कॉलेज लोहरदगा की छात्रा रीमा कुजूर (रोल नंबर 12 बीए 0214166) ने स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा दी थी, लेकिन विवि में उसकी उत्तरपुस्तिका खो गयी. अब विवि के नियमानुसार छात्रा रीमा को उक्त पेपर की विशेष परीक्षा देनी होगी. रांची विवि परीक्षा बोर्ड ने गुरुवार को उक्त छात्रा को विशेष परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान कर दी है. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी कुलपति डॉ एम रजिउद्दीन ने की. जानकारी के अनुसार रीमा ने वर्ष 2015 में पार्ट-वन की परीक्षा दी थी, लेकिन उसके रिजल्ट में इतिहास आॅनर्स पेपर-टू में विवि द्वारा शून्य अंक दिया गया.
बैठक में विवि ने छात्र के आरोप को खारिज करते हुए उसे सेमेस्टर चार में पुन: सभी पेपर की परीक्षा में शामिल होने का निर्देश जारी किया. बैठक में गणित विभाग के अनमोल कुमार, जंतु विज्ञान की सोनी कुमारी तिवारी, कीर्ति कुमारी, वनस्पति शास्त्र की सीमा रानी, रसायन शास्त्र के दीपक कुमार, रूचिका सिंह, मनोविज्ञान की प्राची, अलका रानी बाड़ा, अंशुमय लायक, क्लिनिकल साइकोलॉजी की ज्योति मिश्रा, भूमिका सच्चर, दयाशिनी लाहिरी, कामर्स की ज्योति तेनेजा, राजनीति शास्त्र के साहब अार्यन, गृह विभाग की भारती कुमारी, उषा, टीआरएल के मंजय प्रमाणिक, ज्योतिर्विज्ञान के धर्मवीर अग्रवाल, अंगरेजी की नीतू मिंज व अोड़िया के कृष्ण चंद्र परिदा के पीएचडी रिजल्ट प्रकाशन की स्वीकृति प्रदान की गयी. इस अवसर पर सभी डीन, परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.