इसका लाभ वही युवा उठा सकते हैं, जिनकी पारिवारिक अाय शहरी क्षेत्र में अधिकतम एक लाख तीन हजार रुपये तथा ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम 81 हजार रुपये तक प्रति वर्ष है. एसटी केटेगरी में प्रशिक्षुअों की अधिकतम संख्या निर्धारित नहीं है. वहीं एससी केटेगरी में सभी प्रमंडलों के कुल 420 प्रशिक्षणार्थी चयनित होंगे. यहां अलग-अलग केटेगरी के लिए तय कोर्स दिये जा रहे हैं. एसटी लाभुकों के लिए शैक्षणिक योग्यता पांचवीं, आठवीं तथा दसवीं उत्तीर्ण रखा गया है. वहीं एससी के लिए यह योग्यता अलग-अलग ट्रेड में नन मैट्रिक से लेकर इंटर तक है. ज्यादा जानकारी तथा आवेदन जेटीसीडीसी के बलिहार रोड, मोरहाबादी स्थित कार्यालय से ली जा सकती है.
एसटी के लिए कोर्स व शैक्षणिक योग्यता (अवधि – 15 दिन से 3.5 माह) : अॉटोमोटिव रिपेयर (पांचवीं), इलेक्ट्रिकल (अाठवीं), इलेक्ट्रॉनिक्स (अाठवीं), गारमेंट मेकिंग (पांचवीं व आठवीं), हॉस्पिटैलिटी (पांचवीं व 10वीं), इंफोरमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेकनोलोजी (10वीं), मेडिसिन एंड नर्सिंग (आठवीं व 10वीं), कंस्ट्रक्शन (पांचवीं) तथा एग्रिकल्चर (पांचवीं व आठवीं). एससी के लिए कोर्स व शैक्षणिक योग्यता (अवधि – तीन से 12 माह) : इलेक्ट्रिशयन (10वीं), इलेक्ट्रिक वेल्डिंग टेक्निशियन (नन मैट्रिक), प्लंबर एवं पाइपिंग टेक्निशियन (शिक्षित), एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स (इंटर) तथा मोटर ड्राइविंग (शिक्षित).