Advertisement
पानी संकट दूर करने के लिए तीन जीएम फील्ड का दौरा करेंगे
रांची : सीसीएल के कमांड एरिया में जेसीसी की बैठक हुई. इस दौरान पानी व बिजली संकट को लेकर चिंता जतायी गयी. इसको लेकर तीन महाप्रबंधक (जीएम) की कमेटी बनायी गयी. सोमवार से इन्हें कमांड एरिया का दौरा करने की जिम्मेवारी दी गयी. जहां भी पानी का संकट दिखेगा, उसे दूर करने का हर संभव […]
रांची : सीसीएल के कमांड एरिया में जेसीसी की बैठक हुई. इस दौरान पानी व बिजली संकट को लेकर चिंता जतायी गयी. इसको लेकर तीन महाप्रबंधक (जीएम) की कमेटी बनायी गयी. सोमवार से इन्हें कमांड एरिया का दौरा करने की जिम्मेवारी दी गयी. जहां भी पानी का संकट दिखेगा, उसे दूर करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. इसके लिए अधिकारियों को खुली छूट दी गयी है. कमेटी में जीएम (कल्याण), जीएम ( सिविल) व जीएम (इएंडएम) को रखा गया है.
शनिवार को दरभंगा हाउस स्थित मुख्यालय में सीसीएल की जेसीसी की बैठक हुई. इसमें मजदूर प्रतिनिधियों ने बताया कि सीसीएल के सभी कमांड एरिया में पानी का संकट है. प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि तत्काल की सभी जरूरतें पूरी की जायेंगी. आगे की कार्य योजना पर काम होगा.
कर्मियों को पानी पहुंचाने के लिए आरओ सिस्टम भी लगाया जायेगा. अभी कथारा में इस योजना पर काम हो रहा है. सभी एरिया में काम किया जायेगा. प्रत्येक मजदूर को जार से 20 लीटर पानी उपलब्ध कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement