17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2018 से रांची में 24 घंटे बिजली : रघुवर

रांची : रांची में गुरुवार को अंडर ग्राउंड केबलिंग सेवा की आधारशिला भी रखी गयी. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कोई भी नयी सेवा शुरू करने में थोड़ी अड़चनें अाती हैं. इसमें सभी को सहयोग करना होगा. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए दो साल का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन […]

रांची : रांची में गुरुवार को अंडर ग्राउंड केबलिंग सेवा की आधारशिला भी रखी गयी. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कोई भी नयी सेवा शुरू करने में थोड़ी अड़चनें अाती हैं. इसमें सभी को सहयोग करना होगा. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए दो साल का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन इसे डेढ साल में ही पूरा करने को कहा है. श्री दास ने कहा कि इस साल सरकार का लक्ष्य बिजली और पानी हर व्यक्ति तक पहुंचाना है.
हर हाल में तय समय सीमा में काम पूरा हो : उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर हाल में तय समय सीमा के अंदर काम पूरा करें, ताकि जनता को परेशान न होना पड़े. उन्होंने कहा कि 2016 का प्रयास 2017 में नजर आने लगेगा. दीन दयाल ग्रामीण ज्योति योजना के तहत वर्ष 2018 तक झारखंड के सभी शहरों और गांवो तक बिजली पहुंचाने का भी लक्ष्य तय किया गया है, जिसे समय सीमा से पहले पूरा कर लिया जायेगा.
2017 में जल संकट दूर होगा : मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल यानी 2017 की गरमी में उन्हें पानी की चिंता नहीं सतायेगी. इसके लिए डोभा बनाने, निजी व सरकारी तालाब को गहरीकरण सहित अन्य कार्य किये जायेंगे. साथ ही बारिश के पानी का संचय करने के भी उपाय किये जा रहे हैं.
एचइसी क्षेत्र में बनेगी स्मार्ट सिटी : सीएम रघुवर दास ने कहा कि स्मार्ट सिटी में भी रांची को स्थान मिलेगा. दूसरी चरण में रांची भी आ जायेगा. एचइसी क्षेत्र में बनेगी स्मार्ट सिटी.
मोबाइल वैन की सुविधा मिलेगी : सीएम ने कहा कि सरकारी कामकाज अॉनलाइन होता जा रहा है. अब लोगों को प्रखंड कार्यालय तक आने की जरूरत नहीं है. बल्कि एक मोबाइल वैन जायेगा. जहां लोग बिजली बिल, लगान व अन्य टैक्स आदि का भुगतान कर सकेंगे.

समारोह में कांके विधायक डा जीतूचरण राम ने कहा कि सरकार जनता को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे ने कहा कि 2018 तक रांची में जीरो कट पावर सप्लाई किया जायेगा. झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार ने भी अपनी बातों को रखा. धन्यवाद ज्ञापन रांची एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक अोपी अंबष्ठा ने किया. इस अवसर पर पोली केब वायर्स लिमिटेड के अधिकारीअमित टेक चंदानी , मेकन के अधिकारी राणा एस चक्रवर्ती, चेंबर के विकास सिंह,भाजपा नेता संजय जायसवाल समेत बिजली विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे.
बदलेगी रांची की बिजली संरचना, कई कार्य होंगे
पूरे रांची शहर में बिजली की संरचना बदली जायेगी. इसके तहत नये सब स्टेशन बनेंगे. अंडरग्राउंड केबलिंग की जायेगी. तार बदले जायेंगे. मीटर लगाये जायेंगे. आर-एपीडीआरपी पार्ट बी योजना के तहत 395.26 करोड़ रुपये रांची की बिजली संरचना में बदलाव पर खर्च किये जायेंगे. यह काम मुंबई की पौली कैब वायरर्स लिमिटेड व लीना पावर टेक को दिया गया है. फिलहाल कंपनी की अोर से सर्वे का काम किया जा रहा है. जुलाई से काम आरंभ होगा.
क्या होगा लाभ : क्षमता विस्तार से पावर कट की समस्या कम हो जायेगी. बिजली वितरण निगम लाइन लॉस को घटा कर 15 प्रतिशत तक लाने के लक्ष्य पर काम कर रहा है. अभी लाइन लॉस 35 प्रतिशत के आसपास है. बताया गया कि काम होने के बाद रांची में जीरो कट पावर की स्थिति आ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें