20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनदेखी: स्कूल किट की नहीं मिली राशि, नहीं खुला 10 लाख बच्चों का बैंक खाता

रांची: बैंक स्कूली बच्चों का खाता खोलने में सहयोग नहीं कर रहे है़ं इस कारण अब तक लगभग 10 लाख बच्चों का बैंक खाता नहीं खुल पाया है़ खाता नहीं खुलने से बच्चों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है़ . स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव […]

रांची: बैंक स्कूली बच्चों का खाता खोलने में सहयोग नहीं कर रहे है़ं इस कारण अब तक लगभग 10 लाख बच्चों का बैंक खाता नहीं खुल पाया है़ खाता नहीं खुलने से बच्चों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है़ .
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने इस संबंध में योजना सह वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है़ पत्र में अपर मुख्य सचिव से इस संबंध में बैंकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का आग्रह किया गया है़ बैंकों द्वारा मुख्य रूप से कक्षा एक से चार तक के बच्चों को खाता नहीं खोला जा रहा है़ वैसे बच्चे जिनका बैंक खाता खोला गया है, उनमें भी राशि ट्रांसफर नहीं की जा रही है़ बैंक द्वारा तकनीकी कारण बता कर राशि खातों में नहीं भेजी जा रही. बैंक द्वारा बच्चों के खाते में 500 से 1000 रुपये अवशेष रखने की बाध्यता बतायी जा रही है़ शिक्षा सचिव ने अपर मुख्य सचिव से आग्रह किया है कि उनके स्तर से इस संबंध में राष्ट्रीयकृत बैंक के राज्यस्तरीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाये.
शिक्षा सचिव ने भी की बैठक
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने पिछले दिनों हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा व रांची जिले के स्कूलों का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान शिक्षकों द्वारा बताया गया कि बैंक खाता नहीं खुलने से बच्चों के स्कूल कीट की राशि ट्रांसफर नहीं की जा सकी है. इसके बाद शिक्षा सचिव ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर खाता खोलने में सहयोग करने का आग्रह किया गया था़.
स्कूल किट की राशि मिलनी है
राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 में स्कूली बच्चों को नि:शुल्क स्कूल किट देने के लिए 310 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये थे. उक्त राशि सीधे बच्चों के बैंक खाते में जानी है. स्कूल कीट उन्हीं बच्चों को दिया जाना है, जिसकी उपस्थिति कम-से-कम 50 फीसदी है़ राज्य में लगभग 30 लाख बच्चों को स्कूली कीट मिलना है़ बैंक खाता नहीं खुलने से 10 लाख बच्चों को राशि नहीं मिली है़ कक्षा एक से पांच के बच्चों को 590 रुपया तथा कक्षा छह से आठ के बच्चों को 715 रुपया देना है. उक्त राशि से बच्चों को कॉपी, पेंसिल, स्कूल बैग तथा जूता-मौजा खरीदनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें