10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग-बोकारो दंगा पर सरकार ने आयुक्त व डीआइजी से रिपोर्ट मांगी

रांची: बोकारो में 15 अप्रैल और हजारीबाग में 17 अप्रैल को हुए दंगा को लेकर सरकार ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त व डीआइजी से संयुक्त रिपोर्ट मांगी है. दोनों घटना की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है. सरकार के पास अभी तक हजारीबाग व बोकारो के डीसी-एसपी की ज्वाइंट रिपोर्ट आ […]

रांची: बोकारो में 15 अप्रैल और हजारीबाग में 17 अप्रैल को हुए दंगा को लेकर सरकार ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त व डीआइजी से संयुक्त रिपोर्ट मांगी है. दोनों घटना की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है. सरकार के पास अभी तक हजारीबाग व बोकारो के डीसी-एसपी की ज्वाइंट रिपोर्ट आ गयी है, जिसके आधार पर पुलिस मुख्यालय भी मामले को देख रहा है. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी एसएन प्रधान ने बताया कि हजारीबाग व बोकारो में हुए दंगे पर आयुक्त व डीआइजी की संयुक्त रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि दोनों जिलों में हुए दंगे को लेकर पुलिस-प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं.
एनआइए की टीम एक-दो दिन में हजारीबाग आयेगी : पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी एसएसन प्रधान ने बताया कि हजारीबाग के खिरगांव में मिले विस्फोटकों की जांच एनआइए भी करेगी. उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में जो बातें सामने आयी है, उसके मुताबिक विस्फोटक कम क्षमता का ही है.

किसी बाहरी ताकत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. विस्फोट में जो लोग मरे हैं और जो घायल हैं, वे सभी स्थानीय ही हैं. सभी का नाम-पता सत्यापित कर लिया गया है. यह पूछे जाने पर कि क्या मुख्यालय ने एनआइए से जांच का अनुरोध किया है, उन्होंने बताया कि विस्फोट या विस्फोटक मिलने के बारे में एनआइए को सूचित किया जाना सामान्य बात है. विस्फोट की घटनाओं की जांच एनआइए भी अपने स्तर से करती है. टीम अगले एक-दो दिन में हजारीबाग आयेगी.

खिरगांव विस्फोट स्थल की हुई जांच
एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) की एक टीम ने शुक्रवार को हजारीबाग जाकर खिरगांव मुहल्ला के उस स्थान की जांच की, जहां पर 17 अप्रैल को विस्फोट हुआ था. एटीएस की टीम इस बात की जांच कर रही है कि घटना में बाहरी लोगों के हाथ थे या स्थानीय लोगों के. 17 अप्रैल को हजारीबाग में दंगा भड़का था. इस दौरान खिरगांव में बम बनाते वक्त या बम को इधर से उधर करने के दौरान एक बम ब्लास्ट कर गया. विस्फोट की चपेट में आने से खिरगांव मुहल्ला के छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने एक घायल को बरामद किया. उसका इलाज कराया जा रहा है. पुलिस ने एक शव भी बरामद किया था, जबकि पांच लोगों के शव को स्थानीय लोगों ने मिल कर दफना दिया था. जिसे निकालने की कार्रवाई की जा रही है. एटीएस की टीम ने घायल युवक से भी पूछताछ की है. उल्लेखनीय है कि विस्फोट के बाद से यह आशंका जतायी जा रही है कि दंगा और ब्लास्ट में बाहरी लोगों के हाथ थे. एक खुफिया रिपोर्ट भी आयी थी कि पश्चिम बंगाल से एक बस से कुछ बम हजारीबाग लाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें