10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्ड बना नहीं, पर सबके लिए केरोसिन आवंटित

रांची: खाद्य आपूर्ति विभाग ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निर्धारित लाभुकों सहित अन्य को भी केरोसिन देने का निर्णय लिया है. इस अालोक में वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए विभाग ने 6.24 करोड़ लीटर केरोसिन आवंटन की अधिसूचना जारी कर दी है. सबके लिए केरोसिन आवंटित तो कर दिया गया है. […]

रांची: खाद्य आपूर्ति विभाग ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निर्धारित लाभुकों सहित अन्य को भी केरोसिन देने का निर्णय लिया है. इस अालोक में वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए विभाग ने 6.24 करोड़ लीटर केरोसिन आवंटन की अधिसूचना जारी कर दी है. सबके लिए केरोसिन आवंटित तो कर दिया गया है.

पर यह स्पष्ट नहीं है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत योग्य लाभुकों (पीला व गुलाबी कार्ड धारक) के अलावा अन्य को केरोसिन मिलेगा कैसे. गौरतलब है कि ऐसे लाभुकों को अब तक कोई कार्ड नहीं दिया गया है. ऐसे में आशंका यह है कि गुलाबी (प्राथमिकता वाले परिवार) व पीला कार्डधारकों (अंत्योदय परिवार) को छोड़ अन्य लोगों के लिए आवंटित केरोसिन की कालाबाजारी होगी. सरकार ने गुलाबी व पीला कार्ड वाले के अलावा खाद्य सुरक्षा के दायरे से बाहर के परिवारों के लिए सफेद कार्ड बनाने की घोषणा की है.

सफेद रंग के इस कार्ड पर खाद्यान्न नहीं मिलेगा, यह सिर्फ केरोसिन के लिए होगा. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि शहरी क्षेत्र में दो लीटर प्रति लाभुक परिवार तथा ग्रामीण क्षेत्र में चार लीटर प्रति लाभुक परिवार केरोसिन दिया जाना है. केरोसिन हर माह की 15 व 25 तारीख को बंटेगा.
जनता के साथ धोखाधड़ी
विभागीय अधिकारी जनता के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. जिलों से लाभुक की कितनी संख्या बतायी गयी है, अभी यही स्पष्ट नहीं है. कार्ड भी नहीं बना है, तो केरोसिन बंटेगा कैसे. दरअसल केरोसिन, चीनी व अनाज के नाम पर खेल तो ऊपर होता है, बदनामी डीलर की होती है.
अोंकार नाथ झा, अध्यक्ष झारखंड राज्य पीडीएस डीलर्स एसोसिएशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें