8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख की इनामी महिला नक्सली नागी ने किया सरेंडर

रांची: सारंडा और झारखंड-ओड़िशा सीमा क्षेत्र के जंगलों में एक दशक से सक्रिय एक लाख की इनामी महिला नक्सली नीलू बंकिरा उर्फ नागी (27) ने मंगलवार को राउरकेला पुलिस व सीआरपीएफ-19 बटालियन के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया. वह पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थानांतर्गत तिरिलपोसी (झीटकेटोला) निवासी सुरेश बोदरा की पत्नी है. नीलू के […]

रांची: सारंडा और झारखंड-ओड़िशा सीमा क्षेत्र के जंगलों में एक दशक से सक्रिय एक लाख की इनामी महिला नक्सली नीलू बंकिरा उर्फ नागी (27) ने मंगलवार को राउरकेला पुलिस व सीआरपीएफ-19 बटालियन के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया. वह पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थानांतर्गत तिरिलपोसी (झीटकेटोला) निवासी सुरेश बोदरा की पत्नी है. नीलू के सरेंडर करने के बाद पुलिस अधिकारियों ने उसे गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.

नीलू ने ओड़िशा पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2005 में नक्सली नेता अनमोल दा उर्फ समरजी के कहने पर संगठन से जुड़ी. 2015 तक सारंडा सब जोनल कमेटी के अधीन हथियारबंद व मारक दस्ते के रूप में कार्य करते हुए सारंडा समेत झारखंड-ओड़िशा सीमांत क्षेत्र के तमाम नक्सली घटनाओं में शामिल रही.

11 नवंबर 2015 को ओड़िशा की एसओजी व सीआरपीएफ की 19 बटालियन से असुरखोल पहाड़ एवं गहमी जंगल में हुई मुठभेड़ में वह शामिल थी. घटना में नक्सली मधुसूदन तोरकोट व संग्राम गागराई उर्फ बारी मारे गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें