श्री दास ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा लिखित संविधान की विशेषता है कि एक मामूली आदमी भी देश व राज्य के सर्वोच्च पद पर पहुंच सका है. इसका उदाहरण है कि एक चाय बेचनेवाला देश का प्रधानमंत्री और एक मजदूर मुख्यमंत्री है. हमारा संविधान वर्ग,जाति,धर्म सभी से ऊपर उठ कर कार्य करने की प्रेरणा देता है. इस संविधान में सर्वजन हिताय,सर्वजन सुखाय की भावना निहित है. संविधान का उद्देश्य समभाव एवं सौहार्द्रपूर्ण समाज को स्थापित करना है. झारखंड सरकार भी डॉ भीमराव अांबेडकर के कृतित्व को ध्यान में रख कर विकास की ओर अग्रसर है. सीएम ने लोगों से स्वच्छ रहने व दुर्गुणों से दूर रहने की अपील की. कहा : बच्चों को स्कूल अवश्य भेंजे. उन्होंने लोगों को रामनवमी व बांग्ला नववर्ष की शुभकामनाएं दी.
Advertisement
आंबेडकर की 125वीं जयंती़: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की घोषणा, अनुसूचित जाति आयोग का गठन शीघ्र
रांची: राज्य में अनुसूचित जाति आयोग की स्थापना शीघ्र की जायेगी. विधवा बहनों को पेंशन भी दी जायेगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही़ श्री दास गुरुवार को डॉ भीमराव अांबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर विधानसभा मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे़ आयोजन कल्याण विभाग की ओर से किया […]
रांची: राज्य में अनुसूचित जाति आयोग की स्थापना शीघ्र की जायेगी. विधवा बहनों को पेंशन भी दी जायेगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही़ श्री दास गुरुवार को डॉ भीमराव अांबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर विधानसभा मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे़ आयोजन कल्याण विभाग की ओर से किया गया था़.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विधवाओं के लिए बाबा साहेब डॉ भीमराव अांबेडकर आवास योजना की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 11000 आवास देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए बजट में 80 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. आवास निर्माण के लिए पहाड़ी जिलों में 75000 रुपये प्रति इकाई और मैदानी जिलों में 70,000 रुपये प्रति इकाई की दर से राशि का भुगतान तीन किस्तों में लाभुकों के बैंक खाते में किया जायेगा.
समाज सुधार में छोटे व कमजोर लोगों का भी योगदान : श्री दास ने कहा कि हमारी संस्कृति हजारों वर्षों से अक्षुण्ण है. हमारे यहां जितने भी समाज सुधारक हुए हैं, उनकी प्रसिद्धि में छोटे व कमजोर लोगों का व्यापक योगदान रहा है. महात्मा गांधी ने समाज के सभी छोटे से छोटे लोगों व वर्गों को जोड़ने का अभियान चलाया था. देश की आजादी में इन लोगों का योगदान अहम है.
ऑटो के लिए मिली सहायता राशि : समारोह में कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजना के तहत गढ़वा निवासी अनिल राय, सनोज पासवान और देवघर निवासी तापस प्रसाद दास को ऑटो खरीद के लिए 30-30 हजार की सहायता राशि प्रदान की गयी. इनके अलावा चुटिया निवासी संगीता देवी व मीना देवी को भी सहायता राशि दी गयी.
रांची में बनेगा छात्रावास : लुईस मरांडी
कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए सरकार राजधानी रांची में 100 बेड वाले छात्रावास का निर्माण करायेगी. वहीं दुमका में अनुसूचित जाति विद्यालय खोला जायेगा. छात्रावास व विद्यालय निर्माण का काम इसी वित्तीय वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने अनुसूचित जाति के लिए कल्याण विभाग की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.
महापुरुषों को जाति में न बांधें : सीपी सिंह
नगर विकास सह आवास मंत्री सीपी सिंह ने कहा डॉ भीमराव आंबेडकर ने शिक्षित बनने, संगठित होने और संघर्ष करने का संदेश दिया था. मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे जागरूक भी बने. श्री सिंह ने कहा कि महापुरुष किसी जाति विशेष के नहीं होता है. महापुरुषों को जाति के दायरे में बांधना सही नहीं है.
समाज को दिशा देने का काम किया : अमर बाउरी
कला संस्कृति व खेल मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने समाज में असमानता व सामाजिक विसंगतियों को समाप्त करने को लेकर दिशा देने का काम किया. यही वजह है कि दलित परिवार के होने के बावजूद वे मंत्री हैं. डॉ अांबेडकर का लोहा आज विश्व भी मान रहा है. यूएन में भी डॉ अांबेडकर की जयंती मनायी जा रही है.
डॉ आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलें : चंद्रवंशी
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि हमें डॉ आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. दलित परिवार के हर व्यक्ति को यह संकल्प लेना चाहिए कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेज कर शिक्षित बनायें. लोगों को शिक्षित कर हम डॉ आंबेडकर के सपनों को साकार कर सकते हैं.
विधवाओं को आवास के लिए मिला स्वीकृति पत्र : डॉ आंबेडकर आवास योजना के तहत समारोह में बालो देवी, रेखा देवी, सुगन देवी, पुटैर देवी, मोहिनी देवी को आवास के लिए सीएम रघुवर दास व कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने स्वीकृति पत्र दिया.
विभागों के स्टॉल लगाये गये थे : कार्यक्रम स्थल पर सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाये गये थे. इस पर लोगों को सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी.
रथ से पहुंचे वाल्मीकि : भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष भगत वाल्मीकि घोड़े के रथ पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे. उन्होंने मंच पर जाकर मुख्यमंत्री रघुवर दास को तलवार भेंट किया़.
कौन-कौन थे मौजूद : समारोह में मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, मंत्री अमर कुमार बाउरी, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक केदार हाजरा, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक राम कुमार पाहन, विधायक जीतू चरण राम, विधायक नारायण दास, विधायक गंगोत्री कुजूर, मेयर आशा लकड़ा, मुख्य सचिव राजबाला बर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग एनएन सिन्हा, प्रधान सचिव कल्याण राजीव अरुण एक्का व प्रधान सचिव कार्मिक निधि खरे आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement