रांची: इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट वेनरियोलॉजिस्ट एंड लेप्रोलॉजिस्ट, झारखंड शाखा द्वारा रविवार को विश्व ल्यूकोडर्मा दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली सुबह साढ़े आठ बजे अलबर्ट एक्का से शुरू हुई, जो सजर्ना चौक होते हुए पुन: अलबर्ट एक्का चौक पहुंची. रैली में रिम्स त्वचा विभाग के सीनियर डॉक्टर व जूनियर डॉक्टर शामिल हुए.
चिकित्सक हाथों में ल्यूकोडर्मा की भ्रांतियों से संबंधित श्लोगन लिखी तख्तियां लिये हुए थे. अलबर्ट एक्का चौक पर सभा भी हुई, जिसमें रिम्स के त्वचा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एसएस चौधरी ने बताया कि समाज में जागरूकता लाने के लिए यह रैली निकाली गयी है.
डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि सफे द दाग की बीमारी इलाज से पूरी तरह से ठीक की जा सकती है. रैली में डॉ वाइए लाल, डॉ एके झा, डॉ आनंद कुमार शामिल हुए.