रांची: आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड आगमन पर उन्हें काला झंडा दिखाने, पूरे राज्य में काला दिवस मनाने, सभी जिला मुख्यालयों व प्रमुख जगहों पर काला झंडा फहराने और झारखंड बंद की घोषणा की है़ मंगलवार को पत्रकारों से मुख्य संयोजक राजू महतो, महासचिव अनथन लकड़ा, कुरमी विकास मोरचा के अध्यक्ष शीतल ओहदार व आजम अहमद ने कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री को यह बताने के लिए लिया गया है कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास आदिवासी और मूलवासी विरोधी है़ं.
जब तक राज्य की स्थानीय नीति नहीं बनायी जाती, किसी आदिवासी या मूलवासी को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाता, तब तक भाजपा के शीर्ष नेताओं के कार्यक्रमों में काला झंडा दिखाना जारी रहेगा़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को झारखंड आ रहे है़ं.