रांची: सदर थाना क्षेत्र के शांति नगर ढेला टोली निवासी गोस्सनर कॉलेज के बीए पार्ट वन के छात्र अमित तिर्की (22 वर्ष) ने मंगलवार की देर रात अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सदर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. मृतक के बहनोई जेम्स मिंज ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उसने आत्महत्या की है.
उसके पिता के पश्चिम बंगाल गये हुए हैं. उनके आने के बाद गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा. मकान मालिक जस्टिन तिर्की ने बताया कि मंगलवार की देर रात सभी लोग चर्च चले गये हुए थे. वह घर में अकेला था. उसी समय एस्बेस्टस के रॉड में रस्सी के सहारे वह झूल गया. रात करीब दो बजे सभी भाई-बहन लौटे तो अमित को फांसी से झूलता देखा. उस समय उसकी मौत हो गयी थी. बाद में पुलिस को सूचना दी गयी.
मजदूरी भी करता था अमित
अमित तिर्की छह भाई-बहनों में चौथे नंबर पर था. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह पढ़ाई के साथ मजदूरी भी करता था.उसके पिता जेवियर तिर्की प्राइवेट चालक हैं. उसकी एक बहन की शादी हुई है, जबकि दो बहन कुंवारी है. घर के खर्च में वह बहुत सहयोग नहीं कर पाता था. इस कारण वह तनाव में था.
20 को जन्मदिन मनाया था
20 दिसंबर को अमित ने अपना जन्मदिन मनाया था. 21 दिसंबर को बहनोई व परिवार के अन्य सदस्यों ने मिल कर उसके जन्मदिन की खुशी में पार्टी भी दी थी. उसके बाद से वह काफी तनाव में रह रहा था.