नक्सलियों द्वारा बच्चों को उठा कर ले जाने के संबंध में डीजीपी ने कहा कि जो नक्सली क्षेत्र से बच्चे को जबरन उठा कर अपने संगठन में शामिल करने के उद्देश से ले जा रहे हैं, उन्हें विफल करने के लिए प्रशासन तैयार है. इसके लिए हम काम कर रहे हैं. इस समस्या का बहुत जल्द समाधान होगा. लोग भयमुक्त वातावरण में रहें, इसके लिए पहले बनारी, जोरी, बनालात, सरयू डोंबाखाड़ में पुलिस पिकेट की स्थापना की है. अब जमटी में पुलिस पिकेट बनाना है. मौके पर अनुराग गुप्ता, एसएन प्रधान, साकेत सिंह, भीमसेन टुटी, आनंद झा, पवन कुमार सिंह, भूपेंद्र प्रसाद राउत, मणिलाल राणा सहित कई लोग थे.
Advertisement
नक्सलियों के गढ़ से सुरक्षित निकाले गये 24 बच्चों से मिले डीजीपी, बंदूक नहीं, कलम को ताकत बनायें
रांची/गुमला: राज्य के डीजीपी डीके पांडेय रविवार को हेलीकॉप्टर से बिशुनपुर पहुंचे. उनके साथ राज्य के कई पुलिस पदाधिकारी थे. गत दिनों नक्सलियों के गढ़ से सुरक्षित निकाले गये जमटी गांव के 24 बच्चों से डीजीपी मिले. उनका हौसला बढ़ाया. पढ़ाई के प्रति जज्बा भरा. बच्चों को उपहार भी दिये. कई बच्चों से सवाल किये. […]
रांची/गुमला: राज्य के डीजीपी डीके पांडेय रविवार को हेलीकॉप्टर से बिशुनपुर पहुंचे. उनके साथ राज्य के कई पुलिस पदाधिकारी थे. गत दिनों नक्सलियों के गढ़ से सुरक्षित निकाले गये जमटी गांव के 24 बच्चों से डीजीपी मिले. उनका हौसला बढ़ाया. पढ़ाई के प्रति जज्बा भरा. बच्चों को उपहार भी दिये. कई बच्चों से सवाल किये. मौके पर डीजीपी ने कहा कि आप बच्चे देश के भविष्य हैं. बंदूक नहीं, कलम को अपनी ताकत बनाये. आप बच्चे कम से कम मैट्रिक व इंटर तक पढ़े. पुलिस बहाली में भाग लेकर आप देश की सेवा कर सकें. जोरी, बनालात व पेशरार में जल्द आवासीय स्कूल खुलेगा. यहां आप जैसे बच्चों को शिक्षा दी जायेगी.
नक्सलियों द्वारा बच्चों को उठा कर ले जाने के संबंध में डीजीपी ने कहा कि जो नक्सली क्षेत्र से बच्चे को जबरन उठा कर अपने संगठन में शामिल करने के उद्देश से ले जा रहे हैं, उन्हें विफल करने के लिए प्रशासन तैयार है. इसके लिए हम काम कर रहे हैं. इस समस्या का बहुत जल्द समाधान होगा. लोग भयमुक्त वातावरण में रहें, इसके लिए पहले बनारी, जोरी, बनालात, सरयू डोंबाखाड़ में पुलिस पिकेट की स्थापना की है. अब जमटी में पुलिस पिकेट बनाना है. मौके पर अनुराग गुप्ता, एसएन प्रधान, साकेत सिंह, भीमसेन टुटी, आनंद झा, पवन कुमार सिंह, भूपेंद्र प्रसाद राउत, मणिलाल राणा सहित कई लोग थे.
डीजीपी ने किया पुलिस पिकेट का उदघाटन
बिशुनपुर प्रखंड के जोरी में नवनिर्मित पुलिस कैंप का रविवार को डीजीपी डीके पांडेय ने उदघाटन किया. पुलिस कैंप नक्सलियों के गढ़ में बनाया गया है. डीजीपी ने कहा कि बहुत जल्द बच्चों के अपहरणकर्ता व तस्कर नक्सली नकुल यादव का सफाया होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement