दुकानें सोना-चांदी व्यवसायी समिति एवं झारखंड राज्य स्वर्णकार संघ के आह्वान पर बंद रखी गयी थी. राजधानी में संघ के सदस्यों ने अपर बाजार सोनार पट्टी से रैली निकाली. यह रैली अलबर्ट एक्का चौक से होते हुए चर्च कॉम्प्लेक्स तक गयी. रैली में शामिल लोग इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री से अविलंब इस आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे थे. चर्च कॉम्प्लेक्स पहुंचने के बाद बैठक की गयी. इसमें अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने दुकानदारों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगर सरकार अपने इस जनविरोधी कानून को वापस नहीं लेती है, तो आगे और आंदोलन तेज किया जायेगा. रैली में संघ के सुरेंद्र वर्मा, आशीष आर्या, संजय सोनी, दिलीप सोनी, अजय प्रसाद, रूपेश बर्मन, पुरुषोत्तम कुमार, सुनील कुमार, सुरेश प्रसाद, गोपाल सोनी, जीतेंद्र कुमार, प्रताप राव, दिनेश वर्मा आदि शामिल थे.
Advertisement
दुकानें बंद कर विरोध जताया, बनी रणनीति 10 तक बंद रहेंगी मेन रोड की ज्वेलरी दुकानें
रांची : केंद्र सरकार द्वारा ज्वेलरी आइटम पर एक्साइज ड्यूटी कर लगाने और दो लाख की खरीद पर पैन कार्ड अनिवार्य किये जाने के विरोध में सोमवार को राजधानी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में सोने-चांदी की दुकानें बंद रहीं. समिति ने 10 मार्च तक मेन रोड के सारे जेवर दुकानों को बंद रखने का […]
रांची : केंद्र सरकार द्वारा ज्वेलरी आइटम पर एक्साइज ड्यूटी कर लगाने और दो लाख की खरीद पर पैन कार्ड अनिवार्य किये जाने के विरोध में सोमवार को राजधानी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में सोने-चांदी की दुकानें बंद रहीं. समिति ने 10 मार्च तक मेन रोड के सारे जेवर दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया है.
दुकानें सोना-चांदी व्यवसायी समिति एवं झारखंड राज्य स्वर्णकार संघ के आह्वान पर बंद रखी गयी थी. राजधानी में संघ के सदस्यों ने अपर बाजार सोनार पट्टी से रैली निकाली. यह रैली अलबर्ट एक्का चौक से होते हुए चर्च कॉम्प्लेक्स तक गयी. रैली में शामिल लोग इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री से अविलंब इस आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे थे. चर्च कॉम्प्लेक्स पहुंचने के बाद बैठक की गयी. इसमें अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने दुकानदारों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगर सरकार अपने इस जनविरोधी कानून को वापस नहीं लेती है, तो आगे और आंदोलन तेज किया जायेगा. रैली में संघ के सुरेंद्र वर्मा, आशीष आर्या, संजय सोनी, दिलीप सोनी, अजय प्रसाद, रूपेश बर्मन, पुरुषोत्तम कुमार, सुनील कुमार, सुरेश प्रसाद, गोपाल सोनी, जीतेंद्र कुमार, प्रताप राव, दिनेश वर्मा आदि शामिल थे.
खुली रहेंगी छोटी सर्राफा दुकानें
समिति के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने कहा कि शहर के ऐसे दुकानदार जो रोज कमाते व खाते हैं, उनकी दुकान खुली रहेगी. परंतु वे काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मंगलवार को समिति का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के पिता यशवंत सिन्हा से मिल कर उन्हें सोना-चांदी के व्यवसायियों की भावना से अवगत करायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement