17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा उपचुनाव: बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, महागंठबंधन के प्रत्याशी का समर्थन करेगा जदयू

रांची: बिहार सरकार के संसदीय कार्य व ग्रामीण विकास मंत्री सह प्रदेश जदयू प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा कि गोड्डा उपचुनाव में महागंठबंधन के प्रत्याशी को समर्थन दिया जायेगा. बिहार की तर्ज पर सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए जदयू सहयोगी दल के प्रत्याशी का समर्थन करेगा. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव को आधार बनाया […]

रांची: बिहार सरकार के संसदीय कार्य व ग्रामीण विकास मंत्री सह प्रदेश जदयू प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा कि गोड्डा उपचुनाव में महागंठबंधन के प्रत्याशी को समर्थन दिया जायेगा. बिहार की तर्ज पर सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए जदयू सहयोगी दल के प्रत्याशी का समर्थन करेगा. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव को आधार बनाया जाये, तो यहां पर राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव का ॅॅॅॅहक बनता है.

श्री कुमार सोमवार को राजकीय अतिथिशाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री कुमार शनिवार को रांची पहुंचे थे. रविवार को मेदिनीनगर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया.सोमवार को संगठन के विस्तार को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की.बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, जय सिंह यादव, मो आफताब जमील, जफर कमाल आदि मौजूद थे.

रघुवर सरकार हर मोरचे पर हो गयी है फेल
श्री कुमार ने कहा कि रघुवर सरकार हर मोरचे पर फेल है. राज्य में लगातार व्यवसायियों की हत्या हो रही है. इसे रोकने में सरकार पूरी तरह से असफल है. वहीं किसानों के साथ भेदभाव हो रहा है. सही तरीके से धान की खरीदारी नहीं हो रही है. इसके खिलाफ 15 मार्च को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया जायेगा. एक सवाल के जवाब श्री कुमार ने कहा कि बिहार में जंगल नहीं कानून का राज है.
पांच लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित
जदयू ने राज्य में पांच लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. 30 अप्रैल तक लक्ष्य प्राप्त कर लिया जायेगा. इसके बाद कमेटी का विस्तार किया जायेगा. श्री कुमार ने बताया कि सरकार की विफलता को उजागर करने को लेकर मीडिया सेल का गठन किया गया है. इसमें जफर कमाल, श्रवण कुमार, धनंजय कुमार सिन्हा, भगवान सिंह, जय सिंह यादव व डॉ आफताब जमील को शामिल किया गया है.
झारखंड में अपराध का ग्राफ बढ़ा : श्रवण कुमार
श्रवण कुमार ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां अपराध का ग्राफ बढ़ा है. झारखंड में भी अापराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. रांची में तकरीबन रोज हत्या हो रही है. व्यवसायी अौर आम आदमी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. झारखंड में बड़े अपराधों को भी छोटा कर बताया जा रहा है, जबकि बिहार में होनेवाली छोटी घटनाअों को भी बड़ी आपराधिक घटनाअों की तरह पेश किया जाता है. श्रवण कुमार ने उक्त बातें सोमवार को हरमू स्थित पटेल भवन में आयोजित नागरिक अभिनंदन के दौरान कही. अभिनंदन समारोह का आयोजन पटेल सेवा संघ के तत्वावधान में किया गया था. श्रवण कुमान ने भाजपा सरकार द्वारा पारित बजट को अमीरों अौर पूंजीपतियों के हित में बताया. इससे पूर्व संघ की अोर से शॉल अोढ़ा कर अौर बुके देकर मंत्री श्रवण कुमार का अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष गणेश प्रसाद सिंह, अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, उपेंद्र सिंह, उपेंद्र नारायण सिंह, संजीव रंजन, सुदामा प्रसाद आदि लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें